वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट त्वरित आपूर्ति के लिए बढ़ती उपभोक्ता मांग को देखते हुए इस खंड के विस्तार का इरादा बना रही है. ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो और बिगबास्केट जैसे त्वरित आपूर्ति मंचों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच फ्लिपकार्ट बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में ‘मिनट्स’ खंड के तहत अपनी त्वरित वाणिज्य सेवा का परीक्षण कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार आसूचना मंच 'डेटम इंटेलिजेंस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, त्वरित वाणिज्य बाजार का आकार वर्ष 2030 तक 40 अरब डॉलर हो जाने की उम्मीद है. यह 2024 में 6.1 अरब डॉलर से अधिक रहने का अनुमान है. 

फ्लिपकार्ट में कॉरपोरेट मामलों के मुख्य अधिकारी रजनीश कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमारे लिए ग्राहक-केंद्रित होना महत्वपूर्ण है. कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में ग्राहक तेजी से आपूर्ति की मांग कर रहे हैं. हम इस सेवा का परीक्षण कर रहे हैं और बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में यह सेवा शुरू हो चुकी है.” 

हालांकि कुमार ने नए शहरों में त्वरित आपूर्ति सेवा के विस्तार के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई. देश में ऑनलाइन खरीदारी का कुल आकार इस समय करीब 70 अरब डॉलर है लेकिन यह कुल खुदरा बाजार का सिर्फ सात प्रतिशत हिस्सा है. 

कुमार ने कहा, “हमारा मानना ​​है कि भारत में खुदरा क्षेत्र के समग्र विकास के साथ इसमें उल्लेखनीय वृद्धि होगी. उद्योग के आंकड़े बताते हैं कि 2028 तक ई-कॉमर्स भारत के खुदरा बाजार का लगभग 12 प्रतिशत हिस्सा होगा.”