Fintech Unicorn भारतपे के सीपीओ अंकुर जैन ने दिया इस्तीफा, अब शुरू करेंगे अपना खुद का Startup
भारतपे (BharatPe) के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (CPO) अंकुर जैन (Ankur Jain) ने कंपनी से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है. अब वह अपना खुद का Startup शुरू करेंगे. अंकुर जैन कभी WalmartLabs की फाउंडिंग टीम का हिस्सा थे, जो जून 2020 में फिनटेक यूनिकॉर्न (Fintech Unicorn) भारतपे में सीपीओ बने.
भारतपे (BharatPe) के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (CPO) अंकुर जैन (Ankur Jain) ने कंपनी से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है. अब वह अपना खुद का Startup शुरू करेंगे. अंकुर जैन कभी WalmartLabs की फाउंडिंग टीम का हिस्सा थे, जो जून 2020 में फिनटेक यूनिकॉर्न (Fintech Unicorn) भारतपे में सीपीओ बने. भारतपे ने कहा है अभी अंकुर की जगह दूसरे सीपीओ का नाम तय नहीं हुआ है और उसकी खोज जारी है. जैसे ही कंपनी को नया सीपीओ मिलता है, उसके आने की सूचना कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा कर के दे दी जाएगी. कंपनी ने एक बयान जारी कर के अंकुर जैन के इस्तीफे की पुष्टि की है.
कंपनी ने कहा है- 'अंकुर जैन ने भारतपे से इस्तीफा देने की घोषणा की है और अब वह अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने की योजना बना रहे हैं. वह कंपनी की यात्रा में पिछले करीब साढ़े तीन साल से एक अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने एक सुपर टैलेंटेड टीम बनाई और उसका नेतृत्व किया. इसी टीम ने मर्चेंट्स और कंज्यूमर्स के लिए कई फिनटेक प्रोडक्ट बनाए.'
भारतपे में इस्तीफों का दौर
पिछले साल से भारतपे में इस्तीफों का दौर चल रहा है, वो भी टॉप-लेवल के अधिकारियों का. इससे पहले स्टार्टअप को को-फाउंडर्स सत्यम नथानी और भाविक कोलाडिया इस्तीफा दे चुके हैं. कंपनी के सीईओ सुहैल समीर भी कंपनी का साथ छोड़ चुके हैं. वहीं सीआरओ निशित शर्मा, टेक्नोलॉजी के वाइस प्रेसिडेंट गीतांशु सिंगला, पोस्टपे के प्रमुख नेहुल मेहरोत्रा, लेंडिंग और कंज्यूमर्स प्रोडक्ट्स कैटेगरी के सीपीओ रजत जैन और कंपनी की सीटीओ विजय अग्रवाल भी कंपनी का साथ छोड़कर जा चुके हैं. इसी साल कुछ समय पहले कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर (मर्चेंट लेंडिंग डिसीजन) ध्रुव धीरज बहल ने भी इस्तीफा दिया था.
कई लोगों की हुई है नियुक्ति
ऐसा नहीं है कि कंपनी में सिर्फ इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है, इस दौरान बहुत सारे लोगों की नियुक्तियां भी हुई हैं. इन नियुक्तियों में रेजरपे के एसवीपी पंकज गोयल भी शामिल हैं, जो कंपनी के नए चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बने हैं. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व दिग्गज संदीप इंदुरकर कंपनी के बैंकिंग एंड अलाएंस कैटेगरी के चीफ बिजनेस ऑफिसर बने हैं. भारतपे ने अपर्णा कुप्पुस्वामी को अपनी चीफ रिस्क ऑफिसर बनाया है. वहीं कोहिनूर विश्वास कंज्यूमर लेंडिंग बिजनेस के प्रमुख बनाए गए हैं.