फिनटेक स्टार्टअप LeRemitt ने 1.25 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाए जाने की घोषणा की है. कंपनी ने यह फंडिंग Axilor Ventures के नेतृत्व में उठाई है. इस राउंड में Capital A ने भी हिस्सा लिया है. साथ ही कुछ फाउंडर्स और एंजेल निवेशकों ने भी इस राउंड की फंडिंग में निवेश किया है. कंपनी के कहा है कि वह इन पैसों का इस्तेमाल अपनी टीम को बढ़ाने के साथ-साथ ग्लोबल लेवल पर बिजनेस को भी बढ़ाने में करेगी. साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की संख्या में भी इजाफा करने की प्लानिंग कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कंपनी की शुरुआत साल 2022 में Sheetal Jain, Mahesh Kumar Barate और Hari Ambati ने की थी. LeRemitt एक क्रॉस बॉर्डर रेमिटेंस प्लेटफॉर्म है, जो माइक्रो, स्मॉल और मीडिया एंटरप्राइजेज यानी एमएसएमई को भुगतान करने और पैसे रिसीव करने में मदद करता है. साथ ही LeRemitt अपने ग्राहकों को इन ट्रांजेक्शन के रीकॉन्सिलिएशन और डॉक्युमेंटेशन जैसी सेवाएं भी मुहैया कराता है.

गुरुग्राम की ये कंपनी वर्चुअल ग्लोबल करंसी या मल्टी करंसी डिपॉजिट अकाउंट भी मुहैया कराती है. इसकी मदद से तमाम बिजनेस उस अकाउंट में पैसे रख सकते हैं, उसके जरिए किसी को पैसे भेज सकते हैं और उसमें किसी से पैसे मंगा भी सकते हैं. 

Axilor Ventures के Nandan Venkatachalam कहते हैं कि भारत के एसएमई सेक्टर की तरफ से 2030 तक देश के कुल 1 ट्रिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट में करीब 60 फीसदी तक का योगदान दिए जाने की उम्मीद है. ऐसे में एसएमई सेगमेंट के लिए क्रॉस-बॉर्डर भुगतान की बड़ी जरूरत होगी, जिन्हें बैंकों की तरफ से आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है.