इस EV Startup ने जुटाए करीब ₹543 करोड़, अब एक बड़े प्लान पर काम करेगी कंपनी
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्टार्टअप Battery Smart ने हाल ही में सीरीज बी राउंड की फंडिंग (Startup Funding) में 65 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व LeapFrog Investments ने किया है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्टार्टअप Battery Smart ने हाल ही में सीरीज बी राउंड की फंडिंग (Startup Funding) में 65 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व LeapFrog Investments ने किया है. इस फंडिंग राउंड में नए निवेशकों ने तो पैसे लगाए ही हैं, साथ ही मौजूदा निवेशकों ने भी पैसे लगाए हैं. इन मौजूदा निवेशकों में MUFG Bank, Panasonic, Ecosystem Integrity Fund, Blume Ventures और British International Investment शामिल हैं.
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?
स्टार्टअप ने कहा है कि वह इस फंडिंग का इस्तेमाल पूरे देश में अपने बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क को बढ़ाने में करेगा. साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्वीकार्यता को बढ़ाने की दिशा में भी काम करेगी. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ पुलकित खुराना कहते हैं कि फंडिंग के पैसों से बिजनेस को बढ़ाने, टेक्नोलॉजी को बेहतर करने और बाजार में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
1000 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन हैं इनके
यह स्टार्टअप तेजी से बढ़ रहा है और 30 शहरों में इसके 1000 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन हैं. साथ ही कंपनी के पास 45 हजार एक्टिव कस्टमर्स हैं और कंपनी 3.5 करोड़ स्वैप पूरे कर चुकी है. Battery Smart ने कहा है कि वह ईवी स्टेशन के 1 किलोमीटर के रेडियस में ईवी यूजर्स हों, ताकि वेटिंग टाइम जीरो रहे.
क्या कहना है LeapFrog Investments का?
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
LeapFrog Investments में Climate Investment Strategy के पार्टनर और को-हेड नकुल जवेरी ने भी इस फंडिंग पर अपनी बात कही है. वह बोले कि कंपनी तमाम इनोवेटिव स्टार्टअप्स में लगभग 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है. हम उन कंपनियों पर फोकस कर रहे हैं जो सस्ती तकनीक के साथ कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में काम कर रही हैं.
12:15 PM IST