दिल का दौरा पड़ने से इस Startup Founder की मौत, महज 42 साल थी उम्र,दीपिका पादुकोन ने भी इस कंपनी में लगाए हैं पैसे
जाने-माने योगर्ट ब्रांड ‘एपिगेमिया’ (Epigamia) की कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी (Rohan Mirchandani) का निधन हो गया है. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है.
जाने-माने योगर्ट ब्रांड ‘एपिगेमिया’ (Epigamia) की कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी (Rohan Mirchandani) का निधन हो गया है. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. कंपनी ने खुद ही एक बयान जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी. ड्रम्स फूड इंटरनेशनल के को-फाउंडर मीरचंदानी (42) को शनिवार को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
एपिगेमिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और को-फाउंडर सदस्य अंकुर गोयल और (को-फाउंडर और डायरेक्टर) उदय ठक्कर ने साझा बयान में कहा, ‘‘एपिगेमिया परिवार में हम सभी इस नुकसान के चलते गहरे शोक में हैं. रोहन हमारे गुरु, मित्र और लीडर थे. हम उनके सपने को मजबूती और जोश के साथ आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.’’ उन्होंने कहा कि रोहन की दूरदृष्टि और मूल्य कंपनी का मार्गदर्शन करते रहेंगे.
साल 2013 में की थी कंपनी की शुरुआत
ड्रम्स फूड इंटरनेशनल (Drums Food International) की शुरुआत को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी. इसके बाद से ही कंपनी तेजी से एफएमसीजी कंपनी के तौर पर उभरी और आगे बढ़ी.
दीपिका पादुकोण समेत इन दिग्गजों ने लगाए हैं पैसे
इस कंपनी में कई दिग्गजों ने निवेश किया है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Dipika Pahukone) ने भी पैसे लगाए हैं. ड्रम्स फूड इंटरनेशनल कंपनी में उन्होंने साल 2019 में निवेश किया था.
(भाषा से इनपुट के साथ)