शिक्षण क्षेत्र से जुड़े वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप (Fintech startup) लियो1 (Leo1) ने देश के कई शैक्षणिक संस्थानों के समक्ष पेश हो रही वित्तीय चुनौतियों को दूर करने के लिए एक ‘फाइनेंसियल सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन’ (SaaS) विकसित किया है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर शैक्षणिक प्रणाली की जटिल प्रक्रियाओं को आसान बनाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लियो1 का एसएएएस सिस्टम संस्थानों के नकद लेन-देन को डिजिटल रूप देता है जिससे सभी लेनदेन का रिकॉर्ड रखना सुगम हो जाता है. यह प्रौद्योगिकी छात्र की हाजिरी, ‘फीस’ भुगतान और दिन-प्रतिदिन की प्रक्रियाओं को सरल बनाती है. साथ ही मानवीय त्रुटि की संभावना को कम करती है. 

लियो1 के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक रोहित गजभिये ने कहा, ‘‘ हमारा उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षण संस्थानों को आधुनिक प्रौद्योगिकी के जरिये सशक्त बनाना है ताकि पढ़ाई सरल, सुव्यवस्थित और उनके बजट में हो.’’ लियो1 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा समर्थित एक शैक्षणिक वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप है. इसका पहले नाम ‘फाइनेंसपीयर’ था.