नोएडा का ई-कॉमर्स स्टार्टअप 'ड्रॉप्सी' उन लोगों के लिए एक नया अवसर लेकर आया है, जो अपने प्रोडक्ट्स की पहुंच ग्लोबल मार्केट तक कराना चाहते हैं. ड्रॉप्सी का उद्देश्य है कि वह छोटे बिजनेस की सहायता करते हुए उनके लिए एक डी2सी (D2C) ब्रांड स्थापित करे और उन्हें Amazon.com जैसे बड़े प्लेटफार्म पर ग्लोबल मार्केट में पहुंच दिलाए.

कैसे मदद करता है ड्रॉप्सी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्रॉप्सी की टीम ग्राहकों को ई-कॉमर्स और ब्रांड बिल्डिंग की पूरी प्रक्रिया में मार्गदर्शन देती है. इसके तहत Amazon.com पर ब्रांड लॉन्च करने के लिए आवश्यक सभी चरणों को कवर किया जाता है, जैसे उत्पाद चयन, मार्केट रिसर्च, उत्पाद की लिस्टिंग, कस्टम क्लियरेंस, शिपिंग और यहां तक कि विज्ञापन प्रबंधन भी. उनकी सेल्स गारंटी प्लान से ड्रॉप्सी न केवल एक ब्रांड लॉन्च करता है, बल्कि उसे बिक्री सुनिश्चित करने में भी सहायता करता है.

ड्रॉप्सी के फाउंडर दया आर्य के अनुसार, "हमारी टीम ने अपनी मेहनत से एक ऐसी प्रक्रिया बनाई है, जो भारत के छोटे उद्यमियों को एक सशक्त मंच प्रदान करती है, ताकि वे अमेजन के वैश्विक बाजार में अपनी जगह बना सकें. हमारा लक्ष्य है कि हम भारत से 1001 नए D2C ब्रांड्स को Amazon.com पर लॉन्च करें और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्थायित्व और सफलता दिलाएं."

क्यों अलग है ड्रॉप्सी?

ड्रॉप्सी की खास बात यह है कि वह सिर्फ प्लेटफार्म पर उत्पाद लिस्टिंग करने तक सीमित नहीं है. यहां पर उद्यमियों को एक संपन्न ब्रांड बनाने के लिए संपूर्ण रणनीति और मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है. ब्रांड लॉन्च करने के लिए जरूरी सभी दस्तावेज़, जीएसटी, बैंक अकाउंट, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन से लेकर उत्पाद के लिए सही कीवर्ड रिसर्च तक का हर पहलू ड्रॉप्सी संभालता है.

ड्रॉप्सी का 'सेल्स गारंटी प्लान' उन नए उद्यमियों के लिए वरदान साबित हो रहा है जो निवेश करने के साथ अपने ब्रांड की सफलता भी सुनिश्चित करना चाहते हैं. उनके प्लान के तहत एक मजबूत ब्रांड बिल्डिंग प्रक्रिया अपनाई जाती है जिसमें तीन चरण होते हैं: पहला चरण मार्केट में उत्पाद की पहचान करना, दूसरा चरण ब्रेक-ईवन प्वाइंट तक पहुंचना और तीसरा चरण लाभ प्राप्ति और ब्रांड को स्केल करना.

ड्रॉप्सी (TheDropsy.com) के प्रयासों से भारतीय उत्पाद अब केवल स्थानीय बाजारों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने पहचान बना रहे हैं. इस दिवाली, ड्रॉप्सी उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपने ब्रांड को वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहते हैं.