अतंरिक्ष में एंटी मिसाइल से लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता हासिल करने वाले देश के रक्षा संस्थान डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के एक चैलेंज को पूरी करके आप 10 लाख रुपये तक का ईनाम जीत सकते हैं. 'डेयर टू ड्रीम' नाम से दी गई इस चुनौती के तहत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है डेयर टू ड्रीम चैलेंज

डेयर टू ड्रीम प्रतियोगिता के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोनोमस सिस्टम, साइबर सिक्योरिटी, हाइपर सोनिक टेक्नालॉजी, क्वांटम कम्प्यूटिंग, सोल्जर एज ए सिस्टम जैसे विषयों पर शोध करना होगा. उम्मीदवारों को ऐसे प्रपोजल देने होंगे जो इन डोमेन को प्रभावित करें. 

उम्र-सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार तय फार्मेट पर 31 मार्च 3019 तक डीआरडीओ की वेबसाइट drdo.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके तरह व्यक्तिगत श्रेणी में 5 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक के पुरस्कार दिए जाएंगे. जबकि स्टार्ट-अप श्रेणी में 10 लाख से 6 लाख रुपये तक के पुरस्कार दिए जाएंगे. स्टार्ट अप श्रेणी में आवेदन के लिए डीआईपीपी से मान्यता हासिल करना जरूरी है.