डिजिटल वाणिज्य मंच ओटीओ (OTO) ने क्रिकेटर केएल राहुल सहित कई निवेशकों से एक करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. ओटीओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस वित्त पोषण (Startup Funding) का नेतृत्व टर्बोस्टार्ट की भागीदारी के साथ जीएमओ वेंचर पार्टनर्स ने किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें क्रिकेटर केएल राहुल सहित कई निवेशकों ने हिस्सा लिया. इसका मकसद 30 से अधिक शहरों में कंपनी की उपस्थिति का विस्तार करना और उसकी मौजूदा साझेदारियों को मजबूत करना है. 

मंच ने कहा, ‘‘ओटीओ ने एक करोड़ डॉलर जुटाए हैं.’’ बयान में कहा गया कि यह रणनीतिक रूप से 30 से अधिक शहरों में ओटीओ की उपस्थिति का विस्तार करने और इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख करने में मदद करेगा. इससे मौजूदा साझेदारी भी मजबूत होगी.