हेल्थ और फिटनेस ब्रांड Cult.fit ने बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को ब्रांड अंबेसडर बनाया है. वह कंपनी में Motivator in Chief की भूमिका में हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने कंपनी में कुछ स्टेक भी लिया है. यह भी मुमकिन है कि रणवीर सिंह ने कुछ निवेश किया हो, लेकिन अभी उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं है. कंपनी के अनुसार वह रणवीर सिंह के हेल्थ और फिटनेस को लेकर कमिटमेंट को अपने ब्रांड के कैंपेन में इस्तेमाल करना चाहता है. रणवीर सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में ब्रांड को उम्मीद है कि उन्हें ब्रांड अंबेसडर बनाने के बाद उनके बिजनेस में तगड़ी तेजी आएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टार्टअप ने कहा है कि भारत के सिर्फ कुछ ही लोग फिटनेस एक्टिविटी करते हैं. वहीं कोरोना महामारी के बाद एक एक्टिव लाइफस्टाइल के फायदे और जरूरत के बारे में तेजी से जागरूकता बढ़ रही है. Cult.fit की तरफ से लगातार जागरूकता बढ़ाने के काम किए जा रहे हैं. स्टार्टअप का मकसद है कि तेजी से लोग फिटनेस एक्टिविटी बढ़ाएं. यह स्टार्टअप तेजी से फिटनेस को आसान और एक्साइटिंग बना रहा है.

स्टार्टअप के प्रमुख Naresh Krishnaswamy ने कहा- 'रणवीर सिंह अपने स्पोर्ट स्पिरिट के लिए खूब जाने जाते हैं. फिटनेस को लेकर उनका पैशन और एनर्जी सबको पसंद आते हैं. वह कहते हैं कि रणवीर सिंह का लाइफ स्टाइल हमारे ब्रांड के विजन के साथ मेल खाता है. रणवीर सिंह को ब्रांड अंबेसडर बनाकर कंपनी अपने ब्रांड को हर किसी तक पहुंचाना चाहती है. वह बोले कि रणवीर सिंह लोगों को से आर्गेनिक तरीके से कनेक्ट कर पाते हैं, ऐसे में cult.fit के लिए वह बहुत खास हैं.'

वह बोले- 'रणवीर सिंह अब cult.fit के तमाम इनोवेटिव फॉर्मेट में आएंगे, जिनमें कंपनी का ऐप भी शामिल है. इसके अलावा cult.fit के सेंटर और सोशल मीडिया पर भी रणवीर सिंह दिखेंगे. वह भारतीयों को फिटनेस के लिए प्रोत्साहित करेंगे.'

रणवीर सिंह ने कहा- 'मुझे cult.fit के साथ जुड़कर बहुत खुशी हो रही है. हर फिटनेस को लेकर लोगों को जागरूक करना चाहते हैं और हर किसी तक फिटनेस सुविधाएं पहुंचाना चाहते हैं. मैं फिट रहने की ताकत में भरोसा करता हूं. फिटनेस मेंरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है. cult.fit के Motivator in Chief की तरह मैं अधिक से अधिक लोगों को एक्टिव और हेल्दी लाइफ की तरफ शिफ होने के लिए प्रोत्साहित करूंगा.'