सीईओ क्लब्स इंडिया (CEO Clubs India) 1 से 3 मार्च तक अपने प्रमुख वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा. इसमें 150 से अधिक कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) भाग लेंगे. शहर में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन ‘गो बियॉन्ड रिट्रीट 2024’ (Go Beyond Retreat) में स्टार हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक गोपीचंद मन्नम, नांगिया एंडरसन इंडिया के चेयरमैन राकेश नांगिया और मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मधुकर गंगाड़ी शामिल होंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिखर सम्मेलन में लगातार बदलती जरूरतों पर चर्चा की जाएगी. इसमें परस्पर संवाद की कार्यशालाएं शामिल होंगी और आगे आने वाली चुनौतियों और अवसरों से निपटने के लिए अंतर्दृष्टि हासिल की जाएगी. 

सीईओ क्लब्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर कोथापल्ली ने कहा, ‘‘हम नए विचार खोजने, सार्थक संबंध बनाने और भविष्य को आकार देने के लिए देशभर से प्रतिभाशाली लोगों को एक साथ लाने की परंपरा को जारी रखने के लिए उत्साहित हैं.’’ 

सीईओ क्लब्स इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है जो सीईओ, उद्यमियों, नवप्रवर्तकों और जीवन के सभी क्षेत्रों के दिग्गजों को जुड़ने और सहयोग करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. इसे अमेरिका में 1977 में स्थापित सीईओ क्लब्स इंटरनेशनल के बैनर तले हैदराबाद में 2008 में स्थापित किया गया था.