केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने स्टार्टअप कंपनियों से जुड़ी शिकायतों के निवारण के लिए एक स्पेशन सेल बनाया है. इस बारे में शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. 5 सदस्यों वाला यह सेल एंजल टैक्स और स्टार्टअप पर लगने वाले टैक्स से जुड़ी दूसरी समस्यों को देखेगा. भारत में स्टार्टअप लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उन पर टैक्स लगाने के नियम काफी सख्त हैं और ऐसे में उन्हें अपने कारोबार को बढ़ाने में दिक्कत हो रही है. सबसे अधिक शिकायत एंजल टैक्स को लेकर थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीडीटी ने एक आदेश में कहा कि ‘स्टार्टअप सेल’ की अध्यक्षता सीबीडीटी के सदस्य (आयकर एवं कंप्यूटरीकरण) करेंगे. इस आदेश के मुताबिक,‘‘यह सेल स्टार्टअप कंपनियों के टैक्स इश्यु, इनकम टैक्स कानून- 1961 से जुड़े मुद्दों और शिकायतों के समाधान की दिशा में काम करेगा.’’

आदेश में इस सेल की ईमेल आईडी startupcell.cbdt@gov.in और पता भी दिया गया है. साथ ही सदस्यों के लैंडलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. इसमें ज्वाइंट सेकेट्री (टैक्स पॉलिसी और विधायिका-2), इनकम टैक्स कमिश्नर (आईटीए), डायरेक्टर (आईटीए-1) और अंडर सेकेट्री (आईटीए-1) के फोन नंबर शामिल हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह सीबीडीटी में इस तरह का सेल बनाने की घोषणा की थी.