Byju's ने पुराने कर्मचारियों को नहीं दी फाइनल सैलरी, एक एंप्लॉई ने सोशल मीडिया पर लिखकर बयां किया अपना दर्द
Byju’s के पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी पर आरोप लगा है कि फाइनल सैलरी देने की डेडलाइन निकल चुकी है, लेकिन कंपनी ने पैसे नहीं चुकाए हैं.
एडटेक सेक्टर की प्रमुख ऑनलाइन कंपनी बायजू (Byju’s) पर पूर्व कर्मचारियों की फाइनल सैलरी (Final Salary) नहीं चुकाने का आरोप लगा है. कर्मचारियों ने कंपनी पर आरोप लगा है कि फाइनल सैलरी देने की डेडलाइन निकल चुकी है, लेकिन कंपनी ने पैसे नहीं चुकाए हैं। बता दें कि बायजू में कर्मचारियों की संख्या अक्टूबर, 2022 के दौरान करीब 50,000 थी, जो अब घटकर 31,000-33,000 रह गई है।
बायजू के एक पूर्व कर्मचारी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, “मैं आपके ध्यान में लाने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे 45 दिन की निर्धारित समयसीमा के भीतर अपना पूर्ण और अंतिम (एफएनएफ) भुगतान नहीं मिला है और अब लगभग 90 दिन हो गए हैं।’’ संपर्क करने पर पूर्व कर्मचारी ने दावा किया कि उसके जानने वाले कई कर्मचारियों का पूर्ण और अंतिम भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। एक कर्मचारी ने कई मीडियाकर्मियों को एक ईमेल भेजा है।
इसमें दावा किया गया कि बायजू के मानव संसाधन प्रबंधक ने उससे वादा किया था कि उसे सितंबर के वेतन के साथ-साथ अक्टूबर तक एक महीने का विच्छेद वेतन दिया जाएगा और बाद में उसे एक ईमेल मिला जिसमें इस भुगतान को 17 नवंबर तक के लिए टालने की सूचना थी। बायजू के पूर्व कर्मचारी ने कहा कि भुगतान में अभी भी देरी की जा रही है। इस संबंध में बायजू को भेजे ई-मेल का जवाब नहीं मिला है। हालांकि, कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी के लिए तीन महीने का समय होता है और प्रत्येक चक्रण को पूरा करते हुए भुगतान पूरा किया जा रहा है।
खत्म नहीं हो रहीं कंपनी की मुश्किलें
Byju's की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. करीब महीने भर पहले ही कंपनी ने 4000-5000 लोगों को नौकरी से निकालने (Layoff) का फैसला किया था. यह छंटनी बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग की वजह से हुई थी. पैसों की तंगी से जूझ रहा स्टार्टअप Byju's तेजी से अपने बिजनेस को बचाने और लागत को घटाने की कोशिशें कर रहा है. कुछ महीने पहले ही जून के महीने में कंपनी ने करीब 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. इस छंटनी के दौरान में Byju's के मार्केटिंग, सेल्स और बिजनेस डेवलपमेंट के साथ-साथ प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी की टीमों के कर्मचारियों पर असर पड़ा था.
पहले भी कर्मचारियों की सैलरी टाली थी
एडटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी Byju's ने नौकरी से निकाले गए पुराने कर्मचारियों की सैलरी को कुछ समय के लिए टाल दिया था. कुछ समय पहले ही कंपनी की तरफ से पूर्व कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए सूचना दी गई थी. बताया गया था कि उन्हें जो भुगतान 15 सितंबर को किया जाना था, अब वह भुगतान 17 नवंबर तक हो सकेगा. कंपनी ने पूर्व कर्मचारियों की फाइनल सैलरी देने में देरी होने के लिए खेद जताया था. हालांकि, अब खबर आ रही है कि 17 नवंबर तक भी फाइनल सैलरी का भुगतान नहीं किया गया है.
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)