नकदी संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूज़ (Byju's) ने एक बार फिर से अपने कर्मचारियों को सैलरी देने में देरी कर दी है. यह लगातार दूसरा महीना है, जब कर्मचारियों की सैलरी रोकी गई है. कंपनी ने कहा है कि राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाई गई राशि वर्तमान में कुछ अहम निवेशकों के "आदेश पर" एक अलग खाते में बंद है, जिससे वेतन जारी करने में दिक्कत आ रही है. बता दें कि पिछले महीने भी बायजूज़ के संस्थापक और सीईओ बायजू रविंद्रन ने यही तर्क दिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सोमवार को कंपनी ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है. इसमें लिखा है- 'हमें यह बताते हुए बेहद खेद है कि एक बार फिर आपकी सैलरी मिलने में देरी होगी. हमें भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और हम इंतजार कर रहे हैं कि फैसला हमारे हक में आए और हम राइट्स इश्यू के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल करते हुए नकदी संकट से निपट सकें.'

स्टाफ को भेजे पत्र में आगे लिखा है- हम एक दूरे तरीके से कुछ क्रेडिट लेने की तैयारी कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपको 8 अप्रैल तक सैलरी दी जा सके. जैसे ही राइट्स इश्यू से जुटाए गए फंड से प्रतिबंध हटेगा, हम सैलरी से जुड़े अपने सारे वादे पूरे करने में समर्थ होंगे.

कर्मचारियों का कर दिया गया वर्क फ्रॉम होम

संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) ने कुछ समय पहले ही अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया था. नकदी की कमी से जूझ रही कंपनी ने देश भर में अपने कार्यालयों को खाली कर दिया है. कंपनी ने केवल बेंगलुरु स्थित मुख्यालय को अपने पास रखा है. कार्यालय छोड़ने का कदम बायजू के भारत के सीईओ अर्जुन मोहन के नकदी बचाने के पुनर्गठन अभ्यास का हिस्सा है. 

पिछले महीने भी नहीं दी थी सैलरी

कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में रवींद्रन ने कहा था कि राइट्स इश्यू (जो लगभग 25-30 करोड़ डॉलर है) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. उन्होंने 20,000 से अधिक कर्मचारियों से कहा, "हालांकि, मुझे आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि हम अब भी आपके वेतन को प्रोसेस करने में असमर्थ होंगे. पिछले महीने, हमें पूंजी की कमी के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा था और अब धन होने के बावजूद हमें देरी का सामना करना पड़ रहा है."

रवीन्द्रन ने आगे कहा था कि कुछ चुनिंदा लोग (इसके 150 से ज्यादा निवेशकों में से चार) हृदयहीन स्तर तक गिर गए हैं, यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम आपकी मेहनत की कमाई का भुगतान करने के लिए जुटाए गए धन का उपयोग करने में असमर्थ हैं. उनके आदेश पर, राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाई गई राशि वर्तमान में एक अलग खाते में बंद है. यह एक दुःखद वास्तविकता है कि इनमें से कुछ निवेशकों ने पहले ही पर्याप्त मुनाफा कमा लिया है - वास्तव में, उनमें से एक ने बायजू में अपने शुरुआती निवेश से आठ गुना अधिक मुनाफा कमाया है.