एडटेक स्टार्टअप (Startup) बायजू (Byju's) समूह की कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (Aakash Educational Services) ने दीपक मेहरोत्रा को अपना प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. सितंबर 2023 में अभिषेक माहेश्वरी के कंपनी से इस्तीफा देने के बाद से आकाश में सीईओ का पद रिक्त था. कंपनी ने एक बयान में कहा, मेहरोत्रा ने तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभाल लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बायजू के संस्थापक एवं चेयरमैन बायजू रविन्द्रन ने कहा, ‘‘ पियर्सन इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में उनका व्यावसायिक कौशल व शानदार रिकॉर्ड आकाश बायजू के विकास का आगे बढ़ाने में मदद करेगा...’’ मेहरोत्रा के पास एफएमसीजी (दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं) , दूरसंचार और शिक्षा क्षेत्र में काम करने का अनुभव है. मेहरोत्रा ने कहा, ‘‘मैं शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी एईएसएल से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं...’’

आकाश एजुकेशन में 6% हिस्सेदारी बेचने से रोका

हाल ही में शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म और बायजू ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी 'थिंक एंड लर्न' को एक आपातकालीन मध्यस्थता अदालत ने आकाश एजुकेशन में करीब छह प्रतिशत हिस्सेदारी नहीं बेचने के लिए कहा है. आकाश एजुकेशन, थिंक एंड लर्न की सहायक कंपनी है, जो अरबपति चिकित्सक रंजन पई के नेतृत्व वाली एमईएमजी फैमिली ऑफिस से जुटाए गए लगभग 350 करोड़ रुपये का भुगतान करने में विफल रही है.

एमईएमजी फैमिली ऑफिस ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मार्च में मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की थी. एक कानूनी प्रतिनिधि ने कहा कि सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के नियमों के तहत भारत में नियुक्त एक आपातकालीन मध्यस्थ ने चार अप्रैल को इस संबंध में निर्देश जारी किए. बायजू और एमईएमजी ने इस बारे में ईमेल से भेजे गए सवालों के जवाब नहीं दिए.