इन 4 आसान तरीकों से Amazon पर शुरू करें अपना बिजनेस, पहले दिन से होगी कमाई
अमेजन इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर 2.5 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं. वहीं, एक लाख से ज्यादा सेलर्स अमेजन के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शॉपिंग करने का ट्रेंड भारत में तेजी से बढ़ रहा है. खरीदारों को नया प्लेटफॉर्म तो मिला ही है, साथ ही छोटे-बड़े सेलर्स को भी अपने प्रोडक्ट बेचने का नया चैनल मिल गया. अमेजन इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर 2.5 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं. वहीं, एक लाख से ज्यादा सेलर्स अमेजन के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में सेलर्स को न केवल अपना बिजनेस बढ़ाने का मौका मिल रहा है बल्कि ऑनलाइन टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक और सुरक्षित पेमेंट का भी फायदा मिल रहा है. आइये जानते हैं सेलर्स अपना बिजनेस कंपनी के साथ कैसे शुरू कर सकते हैं.
अमेजन देगा अपना वेयरहाउस
अमेजन पर प्रोडक्ट सेल करने पर आप फुलफिलमेंट बाय अमेजन (एफबीए) नाम की सर्विस चुन सकते हैं. एफबीए से सेलर्स अपने प्रोडक्ट्स अमेजन के वेयरहाउस में स्टोर कर सकते हैं. अमेजन पैकेज को पैक, शिप और डिलिवर करेगा. इसके जरिए सेलर्स आसानी से अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं.
क्या है अमेजन. इन पर सेलिंग का प्रोसेस
अमेजन. इन पर अपने प्रोडक्ट्स बेचने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस प्रोडक्ट कैटेगरी में सेल करेंगे. इसके बाद आपको अमेजन के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए पहले आपको अपने बिजनेस के बारे में, बैंक अकाउंट के बारे में और टैक्स की जानकारी देनी होगी. रजिस्ट्रेशन करने के बाद इन चार आसान कदमों से प्रोडक्ट बेचना शुरू कर सकते हैं.
पहला कदम: अमेजन. इन पर प्रोडक्ट को लिस्ट करें
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपने प्रोडक्ट्स एक-एक कर या बल्क में लिस्ट कर सकते हैं. आपको केवल वेब आधारित टूल से बल्क में आइटम अपलोड करना होगा और आप सेल करने के लिए तैयार हो जाएंगे.
दूसरा कदम: कस्टमर्स देखेंगे और आपके प्रोडक्ट्स खरीदेंगे
अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट करने के बाद लाखों कस्टमर्स अमेजन. इन पर आपके प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं. शॉपिंग के हिसाब से अमेजन प्रोडक्ट्स की खरीदारी और पेमेंट को आसान बना देगा.
तीसरा कदम: हमें डिलिवर करने दें या आप खुद डिलिवर करें
अमेजन आपको ई-मेल के जरिए जानकारी देगा कि आपके प्रोडक्ट के लिए ऑर्डर लिया गया है. आपको केवल अपना प्रोडक्ट पैक कर कस्टमर के पास पहुंचाना है. आप अमेजन के फुलफिलमेंट सर्विस और अमेजन ईजी शिप या एफबीए का फायदा उठा सकते हैं. जहां अमेजन प्रोडक्ट पैक करके डिलिवर करेगी.
चौथा कदम: अमेजन से मिलेगा आपको पेमेंट
अमेजन की फीस काटने के बाद आपका पेमेंट बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किया जाएगा. पेमेंट की जानकारी आपको ई-मेल के जरिए मिलेगी. अमेजन. इन वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेफरल फीस 8 फीसदी से लेकर 15 फीसदी प्रति आइटम है. इसके अलावा, विभिन्न प्रोडक्ट कैटेगरी के हिसाब से 1 से 2 डॉलर की रेफरल फीस है.
ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने का फायदा
- देश भर में कारोबार फैलाने का मौका मिलता है.
- कस्टमर्स को शॉपिंग का बेहतर अनुभव मिलने से सेलर्स को अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने में मदद मिलती है.
- लाखों कस्टमर्स तक एक क्लिक से पहुंचने का मौका.
- सुरक्षित और समय पर पेमेंट का भुगतान.
- प्रोडक्ट लिस्ट कराने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.
- आपको केवल प्रोडक्ट बेचने पर भुगतान करना होगा.
- (लिमिटेड पीरियड ऑफर) वेबसाइट पर स्टोर्स खोलने के लिए कोई अपफ्रंट कॉस्ट नहीं होता.
- ई-कॉमर्स कंपनी के वेयरहाउस का इस्तेमाल कर सकते हैं.