Business Idea: हर कोई सोचता है कि कम पैसों में कोई बिजनेस (Low Investment Business) किया जाए. साथ ही सभी यह भी चाहते हैं कि बिजनेस में तगड़ा मुनाफा हो. अगर आप भी नौकरी करते-करते थक गए हैं और कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. यह बिजनेस है कबाड़ (Waste Material) यानी वेस्ट मटीरियल को रीसाइकिल करने का बिजनस (Recycling Business Ideas). आइए जानते हैं कैसे कबाड़ को रीसाइकिल करें, ताकि उससे तगड़ा मुनाफा (Profit in Waste Material Recycling Business) कमा सकें.

कितना पैसा करना होगा खर्च?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी भी बिजनेस में सबसे जरूरी बात ये होती है कि आखिर उसमें पैसा कितना लगेगा. मुनाफा हासिल करने में भले ही लोग कुछ वक्त इंतजार कर लें, लेकिन निवेश का पैसा तो तुरंत ही लगाना होगा. कबाड़ रीसाइकिल के इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यही है कि उसमें निवेश बहुत ही कम लगता है. इस बिजनस में आपको करीब 10-15 हजार रुपये का निवेश करना होगा.

कबाड़ के बिजनस में तगड़ा स्कोप

अगर आप कबाड़ का बिजनस करते हैं तो मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. पूरी दुनिया में हर साल करीब 2 अरब टन से भी अधिक कबाड़ पैदा होता है. अगर हम सिर्फ भारत की बात करें तो यहां भी हर साल 27.7 करोड़ टन से अधिक कबाड़ पैदा होता है. आप चाहे तो इस कबाड़ में से कुछ चुनिंदा चीजें छांट कर आप उनसे कई तरह की चीजें, ज्वैलरी, पेंटिंग आदि तैयार कर सकते हैं. इसके बाद आप इसे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज कल लोगों को कबाड़ रीसाइकिलिंग से बनी चीजें काफी पसंद आती हैं.

कैसे शुरू करें इस बिजनस को?

अगर आप भी इस बिजनस को शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने आसपास के इलाकों से बेकार सामान इकट्ठा करें. आप चाहे तो इसके लिए नगर निगम से भी संपर्क कर सकते हैं. हालांकि, आपको कबाड़ जमा करने से पहले ही ये सोचना होगा कि किस तरह के कबाड़ से कौन सा प्रोडक्ट बन सकता है.

क्या-क्या बन सकता है कबाड़ से?

आप कबाड़ से सजावटी सामान, कुर्सी, टेबल, गमले, ज्वैलरी, पेंटिंग, बैग जैसी चीजें बना सकते हैं. इसमें टायर से कुर्सी-टेबल, बोरी से बैग और पुराने कांच से सजावट के सामान बन सकते हैं. कबाड़ के बिजनस में कितना फायदा है इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि कई बिजनस तो अब नया सामान खरीदकर भी उससे बिजनस कर रहे हैं.

हर महीने होगी लाखों की कमाई

इस बिजनस के लिए आपको कबाड़ चाहिए होगा, जो आपको आसानी से मिल जाएगा और वह बेहद सस्ता भी होगा. आपको उस कबाड़ को अच्छे से साफ करना है और फिर अलग-अलग सामान की डिजाइनिंग और कलर करना होगा. प्रोडक्ट फाइनल हो जाने के बाद आप उसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मार्केट में बेच सकते हैं. आपके प्रोडक्ट शहरों में ऊंची कीमत पर बिक सकते हैं, क्योंकि वहां पर लोग पुरानी चीजों पर दिखाई जाने वाली क्रिएटिविटी के बड़े फैन होते हैं. आप सिर्फ कबाड़ रीसाइकिल कर के ही लाखों की कमाई कर सकते हैं.