क्विक कॉमर्स के जमाने में 10 मिनट में ग्रॉसरी और फूड डिलीवरी की जब-जब बात होती थी, तो एक ये सवाल जरूर उठता था कि 10 मिनट में मेडिकल सर्विस क्यों नहीं देते. ब्लिंकइट ने इस बात को गंभीरता से ले लिया है और 10 मिनट में एंबुलेंस सेवा की शुरुआत कर दी है. अभी यह शुरुआत गुरुग्राम में की गई है, जिसे आने वाले वक्त में देश के बाकी हिस्सों तक फैलाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 मिनट में एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करते हुए ब्लिंकइट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने कहा- 'अपने शहर में एंबुलेंस सर्विस को तेजी से और भरोसे से साथ मुहैया कराने की समस्या का समाधान करते हुए हम पहला कदम उठा रहे हैं. आज से ही गुरुग्राम की सड़कों पर पहली 5 एंबुलेंस चलना शुरू हो गई हैं. जैसे-जैसे हम इस सेवा को अन्य इलाकों तक बढ़ाएंगे, आपको ब्लिंकइट के ऐप पर एंबुलेंस बुक करने का विकल्प दिखने लगेगा.'

अलबिंदर ने एक्स पर की गई पोस्ट में कुछ और जानकारियां भी शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है कि ब्लिंकइट की एंबुलेंस लाइफ सेविंग उपकरणों से लैस हैं. इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डेफिब्रिलेटर, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन, जरूरी इमरजेंसी दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं.

हर एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ट्रेंड ड्राइवर है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जरूरत पड़ने पर लोगों के क्वालिटी डिलीवर की जा रही है. अलबिंदर ने साफ किया है कि इसका मकसद मुनाफा कमाना बिल्कुल नहीं है. हम इस सर्विस को बेहद ही किफायती दाम पर लोगों को देंगे. साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए लंबे वक्त के लिए इसमें निवेश करेंगे.

अलबिंदर ने कहा है कि वह बहुत ही ध्यान से इस सर्विस को बढ़ा रहे हैं. यह हमारे लिए नया भी है और बहुत जरूरी भी, ऐसे में सतर्कता के साथ ही आगे बढ़ना होगा. ब्लिंकइट का मकसद है कि अगले दो सालों में 10 मिनट एंबुलेंस की इस सेवा को सभी बड़े शहरों तक फैला दिया जाए.