भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने घोषणा पत्र (BJP Manifesto) में बताया है कि वह स्टार्टअप्स (Startups) को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए क्या करेंगे. मोदी सरकार (Modi Government) के कार्यकाल में ही भारत का स्टार्टअप ईकोसिस्टम दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. अगर स्टार्टअप इंडिया (Startup India) वेबसाइट के आंकड़ों की बात करें तो करीब 1,26,500 ऐसे स्टार्टअप हैं, जो डीपीआईआईटी (DPIIT) रिकॉग्नाइज्ड हैं. बता दें कि इन्हें सरकार की तरफ से खास मदद मुहैया कराई जाती है. भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि वाइब्रेट स्टार्टअप ईकोसिस्टम (Vibrant Startup Ecosystem) के लिए वह 4 अहम कदम उठाएंगे.

1- स्टार्टअप ईकोसिस्टम का विस्तार करेंगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के मेनिफेस्टो में स्टार्टअप ईकोसिस्टम मजबूत करने के लिए उठाया जाने वाला यह पहला कदम है. मेनिफेस्टो में लिखा है- 'हमने अटल टिंकरिंग लैब्स, स्टार्टअप इंडिया, हैकाथॉन और स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम जैसी तमाम योजनाओं के जरिए भारत को दुनिया के टॉप-3 स्टार्टअप ईकोसिस्टम में सफलतापूर्वक स्थापित किया है. इस सफलता को देखते हुए हम मजबूत निवेश, मेंटरशिप और एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से भारत को स्टार्टअप का एक प्रमुख और पसंदीदा केंद्र बनाएंगे. हम प्राइवेट सेक्टर की साझेदारी के माध्यम से उच्च शिक्षण संस्थानों में इनक्युबेटर नेटवर्क स्थापित करें, जिससे छात्रों को स्टार्टअप बनाने के अधिक अवसर मिलें.'

2- स्टार्टअप फंडिंग का विस्तार करेंगे

किसी भी स्टार्टअप के लिए सबसे अहम कड़ी होती है फंडिंग, जिससे इन दिनों अधिकतर स्टार्टअप जूझ रहे हैं. कई स्टार्टअप तो ऐसे भी हैं, जो फंडिंग ना मिल पाने की वजह से इस फंडिंग विंटर के दौरान बंद हो गए और कुछ बंद होने के कगार पर हैं. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है- 'हम स्टार्टअप इंड़िया सीड फंड योजना और स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी योजना का विस्तार करके स्टार्टअप के लिए पर्याप्त फंडिंग सुनिश्चित करेंगे.'

3- स्टार्टअप्स को मेंटरशिप

ऐसे बहुत सारे स्टार्टअप हैं जो फेल हुए हैं. इसकी एक बड़ी वजह ये रही है कि उन्हें सही मेंटरशिप नहीं मिल पाती है. ऐसे में सरकार ने मेंटरशिप की समस्या का हल निकालने की दिशा में भी कदम उठाया है. भाजपा ने मेनिफेस्टो में लिखा है- 'हमने अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत मेंटरशिप को सफलतापूर्वक शुरू किया है, जहां 6000 से अधिक मेंटर मौजूद हैं. हम स्टार्टअप्स के विस्तार के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त मेंटर्स के साथ साझेदारी और बढ़ाएंगे.'

4- सरकारी खरीद में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन

अगर किसी देश में स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाना है तो इसमें सरकार का एक अहम रोल होता है. इसके लिए सरकारी खरीद में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित दिया जाना जरूरी है. इसके लिए भी भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में एक वादा करते हुए लिखा है- 'हम रक्षा और रेलवे विभागों में की गई पहलों की तर्ज पर सरकारी खरीद में स्टार्टअप्स को प्रोस्ताहित करने के लिए एक मजबूत फ्रेमवर्क तैयार करेंगे.'