BJP Manifesto में MSME के लिए हुईं कई घोषणाएं, छोटे बिजनेस और विश्वकर्मा परिवारों को भी मिली सौगात
भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो (BJP Manifesto) में एमएसएमई (MSME) सेक्टर समेत छोटे बिजनेस (Small Business) और विश्वकर्मा परिवारों का भी पूरा ध्यान रखा है. इनके लिए भी अहम घोषणाएं की हैं.
भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो (BJP Manifesto) में एमएसएमई (MSME) सेक्टर समेत छोटे बिजनेस (Small Business) और विश्वकर्मा परिवारों का भी पूरा ध्यान रखा है. इनके लिए भी अहम घोषणाएं की हैं. भाजपा ने मेनिफेस्टो में लिखा है- 'सदियों से छोटे व्यापारी और विश्वकर्मा परिवार हमारी अर्थव्यवस्था के विकास में अहम योगदान देते आ रहे हैं. हम एमएसएमई, छोटे व्यापारी और विश्वकर्मा परिवारों के विकास के लिए सुरक्षित और नवाचार युक्त वातावरण को बढ़ावा देंगे. इन परिवारों को सतत आर्थिक विकास और सशक्तिकरण के लिए हम संकल्पित हैं.' इसके साथ ही भाजपा ने इनके लिए 11 अहम घोषणाएं की हैं.
1- वर्किंग कैपिटल की सहज उपलब्धता
हम छोटे व्यापारियों और एमएसएमई के विकास के लिए एक मजबूत और सरल डिजिटल क्रेडिट उपाय विकसित करने के लिए डिजिटल इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करेंगे.
2- पीएम विश्वकर्मा योजना
स्वतंत्रता के बाद पहली बार, हमने विश्वकर्मा परिवारों के उत्थान के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू किया है. इसके अंतर्गत वित्तीय सहायता, क्रेडिट सुविधाएं, प्रशिक्षण, कौशल विकास और मार्केट एक्सेस प्रदान की जा रही है. हम इस पहल का विस्तार करेंगे और इसके माध्यम से विश्वकर्मा समुदाय को अधिक सशक्त बनाएंगे.
3- नियमों और कानूनों का सरलीकरण
हम नियमों को कम करके छोटे व्यापारियों और एमएसएमई के जीवन और व्यापार को आसान बनाएंगे. साथ ही, हम राज्य सरकारों को उनके कानूनों को सरल बनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
4- छोटे व्यापारियों और एमएसएमई के व्यवसाय का विस्तार
हम छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को ओएनडीसी अपनाने और तकनीक का उपयोग कर अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
5- साइबर खतरों से बचाव
हम छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को साइबर खतरों और धोखाधड़ी से बचाने के लिए सार्वजनिक साइबर सुरक्षा प्रोडक्ट्स का एक इकोसिस्टम बनाएंगे.
6- किफायती बीमा प्रोडक्ट
हम छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को आग, चोरी, प्राकृतिक आपदाओं जैसी दुर्घटनाओं से बचाने के लिए किफायती बीमा प्रोडक्ट्स शुरू करेंगे.
7- जीएसटी पोर्टल का सरलीकरण
हम जीएसटी पोर्टल को और सरल बनाएंगे, जिसके अंतर्गत एमएसएमई और छोटे व्यापारियों के कार्य को और आसान करेंगे.
8-परंपरागत हस्तशिल्प
हम डिजाइन कौशल संस्थानों के साथ मिलकर परंपरागत हस्तशिल्प का आधुनिकीकरण करेंगे और पारंपरिक कारीगरों को कौशल प्रदान करने के लिए हैंडीक्राफ्ट डिजाइन बैंक की स्थापना भी करेंगे. साथ ही, हम पारंपरिक कारीगरों को ग्लोबल मार्केट से जोड़कर उनकी आजीविका के नए अवसरों का सृजन करेंगे.
9- डाकघर निर्यात केंद्र का विस्तार
हम एमएसएमई, छोटे व्यापारियों और विश्वकर्मा परिवारों को आसान निर्यात सुविधा प्रदान करने के लिए डाक घर निर्यात केंद्रों के नेटवर्क का विस्तार करेंगे.
10- 'खादी एक वैश्विक ब्रांड
हम प्राकृतिक एवं सरल जीवन शैली के लिए खादी को एक वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित करेंगे.
11- टॉय एक्सपोर्ट हब
हम भारत को खिलौनों के विश्व स्तरीय निर्माण का केंद्र बनाएंगे. हमारे कुशल कार्यबल और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा के बल पर हम नवाचार से उच्च गुणवत्ता वाले खिलौनों का उत्पादन करेंगे ताकि भारत को खिलौना निर्यात का केंद्र बनाया जा सके.