बिहार में निवेश की बहार, मिले 1.8 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड निवेश प्रस्ताव
Bihar Investor Summit 2024: बिहार इन्वेस्टर्स समिट काफी सफल रहा. अलग-अलग कंपनियों की तरफ से 1.8 लाख करोड़ रुपए के मेगा इन्वेस्टमेंट का करार किया गया है.
Bihar Investor Summit 2024: बिहार निवेशक सम्मेलन के दूसरे संस्करण में सन पेट्रोकेमिकल्स और अडानी ग्रुप सहित विभिन्न औद्योगिक घरानों से रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. बिहार में पिछले साल आयोजित सम्मेलन के पहले संस्करण की तुलना में यह राशि तीन गुना अधिक है. ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 निवेशक शिखर सम्मेलन के अंत में प्राप्त निवेश प्रस्तावों की घोषणा करते हुए उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि 1.8 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के लिए कई समझौता ज्ञापनों (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
सन पेट्रोकेमिकल्स, पंप हाइड्रो तथा सोलर प्लांट सहित अक्षय ऊर्जा में 36,700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. अडानी ग्रुप अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, समूह ने सीमेंट क्षमता के विस्तार के साथ-साथ गोदाम तथा लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में भी निवेश की घोषणा की है.
‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 में NHPC ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए 5,500 करोड़ रुपए, SLMG बेवरेजेज ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए 3,000 करोड़ रुपए, Shree Cements ने सामान्य विनिर्माण श्रेणी में 800 करोड़ रुपए और हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए 300 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.