बिजनेस के लिए ऑनलाइन मिलेगी जमीन, सरकार शुरू करेगी भूमि बैंक
Coronavirus महामारी के कारण छाई सुस्ती को खत्म करने के लिए मोदी सरकार नए-नए उपाय कर रही है. कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल के मुताबिक इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार जल्द ही भूमि बैंक (Bhumi Bank) की ऑनलाइन शुरुआत करेगी.
कुछ राज्यों में 5,00,000 हेक्टेयर क्षेत्र की पहचान की गई है. (Reuters)
कुछ राज्यों में 5,00,000 हेक्टेयर क्षेत्र की पहचान की गई है. (Reuters)
Coronavirus महामारी के कारण छाई सुस्ती को खत्म करने के लिए मोदी सरकार नए-नए उपाय कर रही है. कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल के मुताबिक इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार जल्द ही भूमि बैंक (Bhumi Bank) की ऑनलाइन शुरुआत करेगी. इसके तहत कुछ राज्यों में 5,00,000 हेक्टेयर क्षेत्र की पहचान की गई है.
उनके मुताबिक मंत्रालय भूमि बैंक पोर्टल तैयार करने की कोशिश कर रहा है. इसके जरिये कोई भी व्यक्ति दुनिया में कहीं भी बैठकर Google earth map के जरिये प्लॉट को देख सकता है. ऐसे इंडस्ट्रियल प्लॉट पूरे देश में उपलब्ध हैं.
उद्योग चैंबर CII के वेबिनार में गोयल ने कहा-जल्दी ही मैं ऑनलाइन भूमि बैंक की शुरुआत करूंगा. ये जमीन कुछ राज्यों में उपलब्ध है. अब तक 6 राज्यों ने आंकड़े साझा किए हैं. हमने करीब 5,00,000 हेक्टेयर जमीन की पहचान की है, जो उद्योग के लिए है. इसीलिए जमीन को लेकर किसी प्रकार की चिंता बेकार है. पूरे देश में अलग-अलग उद्योगों के लिये पर्याप्त जमीन है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंत्रालय देश के विभिन्न हिस्सों में उद्योग से जुड़े कॉरिडोर तैयार कर रहा है. गोयल ने कहा कि 16-17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने केंद्र को प्रस्ताव भेजे हैं और श्रम मंत्रालय उन सिफारिशों को देख रहा है.
Zee Business Live TV
श्रम मंत्रालय उन पर ध्यान दे रहा है ताकि राज्य श्रम कानून को लागू करने की पेशकश कर सकें, जिससे काम आसान होगा. इसमें श्रमिकों के हितों का ध्यान रखा जाएगा, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उद्योग को इन कानूनों को लागू करने में दिक्कत न हो.
गोयल के मुताबिक CII, Ficci और एसोचैम के प्रमुखों को गड़बडी को उजगार करने वालों की भूमिका निभानी है. निर्यात और आयात के आंकड़ों से व्यापार बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. देश का निर्यात और आयात पिछले साल के स्तर के करीब 88 प्रतिशत 75 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है.
10:13 AM IST