बांस के प्रोडक्ट बनाने वाले कोलकाता के स्टार्टअप Amwoodo ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग उठाई है. इसके तहत Startup ने 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.3 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई है. यह फंडिंग Nithin Kamath और Nikhil Kamath की कंपनी Zerodha के समर्थन वाले वेंचर फंड (Venture Fund) रेनमैटर ने दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2019 में अविजीत राजक, अग्नि मित्र और सौरव डे ने की थी. यह स्टार्टअप बांस से बने प्रोडक्ट बनाने में माहिर है, जैसे कंघी, टूथब्रश, रेजर, चप्पल, कंपोस्टेबल सैनिटरी बैग और तौलिए. कंपनी के फाउंडर अग्नि मित्र कहते हैं कोलकाता भारत के नॉर्थ-ईस्ट इलाके के बेहद नजदीक है, जहां पर पर्याप्त मात्रा में बांस उपलब्ध है और यह कंपनी के लिए बहुत ही फायदे वाली बात है.

अग्नि मित्र कहते हैं कि भारत में बिकने वाले बांस के अधिकतर प्रोडक्ट चीन से आयात किए जाते हैं. उन्होंने इस स्टार्टअप की शुरुआत इसलिए की ताकि लोकल प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सके और साथ ही आयात पर से निर्भरता को कम किया जा सके.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

Rainmatter से मिली इस फंडिंग का इस्तेमाल यह कंपनी खास तौर पर अपने कैपिटल से जुड़े खर्चों को पूरा करने में करेगी. इसके तहत मशीनरी और इक्विपमेंट्स को अपग्रेड किया जाएगा. साथ ही कंपनी से जुड़े कारीगरों को बेहतर ट्रेनिंग दी जाएगी. इतना ही नहीं, बिजनेस को बढ़ाने में भी इस फंडिंग का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मशीनरी को बेहतर करना और लोकल किसानों की स्किल्स को बढ़ाना बहुत जरूरी है, तभी हम चीन के प्रोडक्ट्स की क्वालिटी से टक्कर ले सकते हैं.

बड़े-बड़े ब्रांड हैं इस स्टार्टअप के क्लाइंट

अभी यह कंपनी बी2सी और बी2बी दोनों ही सेक्टर में बिजनेस करती है. इसके क्लाइंट्स की लिस्ट में Taj Hotels और The Leela जैसी होटल चेन समेत Himalaya, Man Company, Nat Habit और Kimirica जैसे ब्रांड भी शामिल हैं. यह स्टार्टअप करीब 400 किसानों से बांस लेता है और लगभग 380 कारीगरों के साथ मिलकर काम करता है. अभी कंपनी का बिजनेस 21.72 करोड़ रुपये के रेवेन्यू रेट पर है और जल्द ही कंपनी 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की प्लानिंग कर रही है.