सफल कारोबार के गुर बताएगा Bada Business स्टार्टअप
बहुत से लोग नया बिजनेस प्लान करते हैं, लेकिन उनमें से सफल बहुत कम हो पाते हैं. वजह है कि वे बिना किसी पूरी तैयारी के बिजनेस की दुनिया में कूद पड़ते हैं. हालांकि अब सफल बिजनेस के मंत्र बताने के लिए तमाम इंस्टीट्यूट भी खुल गए हैं. लेकिन पढ़ाई करने के बाद बिजनेस शुरू करना भी हर किसी के बस में नहीं है. ऐसे में बिजनेस जगत के मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा ने नया स्टार्टअप शुरू किया है, जो बिजनेस में आने वाले नए लोगों को सफलता के मंत्र सिखाते है
बहुत से लोग नया बिजनेस प्लान करते हैं, लेकिन उनमें से सफल बहुत कम हो पाते हैं. वजह है कि वे बिना किसी पूरी तैयारी के बिजनेस की दुनिया में कूद पड़ते हैं. हालांकि अब सफल बिजनेस के मंत्र बताने के लिए तमाम इंस्टीट्यूट भी खुल गए हैं. लेकिन पढ़ाई करने के बाद बिजनेस शुरू करना भी हर किसी के बस में नहीं है. ऐसे में बिजनेस जगत के मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा ने नया स्टार्टअप शुरू किया है, जो बिजनेस में आने वाले नए लोगों को सफलता के मंत्र सिखाते है
Bada Business प्राइवेट लिमिटेड एक ऐसा मंच है जो देश के सभी छोटे-बड़े बिज़नेस और स्टार्ट-अप को अत्यधिक महत्वपूर्ण जानकारी, रणनीति और फ्रेमवर्क बनाने में सहायता करता है जिससे कि देशभर के सभी छोटे-बड़े स्टार्ट-अप्स और बिज़नेस तेज़ी से आगे बढ़ सकें.
Bada Business देश के 100 शहरों में अपनी उपस्थित दर्ज करा चुका है और 2021 तक उसका लक्ष्य देश के अन्य 200 शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है जिसके बाद Bada Business से देश के लगभग 10,000 एसएमई जुड़ जाएंगे.
Ed-Tech मंच महानगरों और टीयर 1 शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद अब देश के टीयर 2 और टीयर 3 जैसे शहरों में भी आसानी से अपनी जगह बना रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसके तेज़ी से हो रहे विस्तार पर Bada Business संस्थापक और सीईओ डॉ. विवेक बिंद्रा के मुताबिक, देश के एसएमई के बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करने के उनका ऐप और मंच एक यूनिक प्रयोग है.