मसालों का बिजनेस करने वाले B2B एग्रीटेक स्टार्टअप Growcoms ने हाल ही में 3.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 29 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व JSW Ventures और Arali Ventures ने किया. इस फंडिंग राउंड में कंपनी के मौजूदा निवेशक InfoEdge Ventures ने भी हिस्सा लिया. इस फंडिंग के जरिए JSW Ventures और Arali Ventures ने एग्रीटेक सेक्टर में एंट्री मारी है. Growcoms का इनक्युबेशन Indigram Labs ने किया था. यह स्टार्टअप InfoEdge Ventures से पहले भी 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटा चुका है.

क्या इस्तेमाल होगा फंडिंग के पैसों का?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोच्चि का ये स्टार्टअप फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल अपनी प्रोडक्ट ऑफरिंग को बढ़ाने और साथ ही अपने टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में करेगा. यह स्टार्टअप अपनी क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा, जिससे कंपनी अपने मसालों को और बेहतर बना सकेगा. कंपनी का फोकस निर्यात पर भी है.

Growcoms की शुरुआत साल 2020 में George Kurian, Bibin Mathews और Narendranath P ने की थी. यह एक B2B कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो ना सिर्फ खड़े मसाले बेचता है, बल्कि मसालों के पाउडर, तेल और सीजनिंग भी ऑफर करता है. यह प्लेटफॉर्म मसालों के वैल्यू चेन को बेहतर बना रहा है और साथ ही किसानों की भी मदद कर रहा है, जिनसे वह ग्लोबल मार्केट के लिए मसाले ले रहा है. 

यह स्टार्टअप मसालों की इंडस्ट्री में एक रिवॉल्यूशन लाना चाहता है. यह स्टार्टअप ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मसालों की क्वालिटी और ट्रेसेबिलिटी को सुनिश्चित करता है. इससे पूरे वैल्यू चेन की एफिशिएंसी को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. भारत दुनिया में सबसे बड़ा मसाले उत्पादन करने वाला देश है. दुनिया भर के 70 फीसदी मसाले भारत में ही पैदा होते हैं. साल 2028 तक ग्लोबल मसाले और सीजनिंग का मार्केट करीब 35 अरब डॉलर का हो सकता है.