आयुर्वेद पर फोकस करने वाले डायरेक्ट टू कस्टमर (D2C) ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड Nat Habit ने सीरीज बी राउंड की फंडिंग (Funding) उठाई है. इसके तहत कंपनी ने Bertelsmann India Investments (BII) के नेतृत्व में 10.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 85 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. इस राउंड की फंडिंग में Amazon India Fund, Mirabilis Investment Trust और Sharrp Ventures ने भी हिस्सा लिया है. साथ ही कंपनी के मौजूदा निवेशक Fireside Ventures ने भी कंपनी में पैसे डाले हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में मुख्यालय वाला ये स्टार्टअप फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ाने में करेगा. साथ ही प्रोडक्ट डेवलपमेंट में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा. फंडिंग से मिले पैसों के कुछ हिस्से का इस्तेमाल ब्रांड बिल्डिंग में होगा और साथ ही कुछ नए लोगों की हारिंग भी की जाएगी, जिसे कंपनी का बिजनेस तेजी से बढ़ाया जा सके. कंपनी अब अपनी ऑफलाइन मौजूदगी को भी बढ़ाने पर विचार कर रही है. 

2019 में हुई थी शुरुआत

Nat Habit की शुरुआत साल 2019 में स्वागतिका दास और गौरव अग्रवाल ने की थी. इससे पहले कंपनी साल 2022 में सीरीज ए राउंड की फंडिंग के तहत Fireside Ventures से 4 मिलियन डॉलर का फंड जुटा चुकी है. यह ब्रांड अपने नेचुरल फॉर्मुलेशन की वजह से जाना जाता है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को बाने में फ्रेश इनग्रेडिएंट्स जैसे दूध, फल और हर्ब्स का इस्तेमाल करने का दावा करती है. मौजूदा वक्त में Nat Habit के पास 35 प्रोडक्ट हैं. कंपनी अपने 14 लाख ग्राहकों को रोजाना करीब 15 हजार यूनिट बेचती है.

350 करोड़ रुपये का है टारगेट

अभी कंपनी का एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू यानी एआरआर (ARR) करीब 82 करोड़ रुपये है. अगले दो सालों में कंपनी अपना एआरआर 350 करोड़ रुपये से भी अधिक करने का टारगेट लेकर चल रही है. अपनी इसी लक्ष्य को पाने के मकसद से कंपनी ने हाल ही में ये करीब 85 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई है. 

2027 तक 30 अरब डॉलर का हो जाएगा ये मार्केट

भारत में तेजी से बढ़ रहे ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट में Nat Habit भी एक बड़ा हिस्सा अपनी ओर खींच रहा है. Redseer Strategy Consultants और Peak XV की रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि साल 2027 तक यह मार्केट करीब 30 अरब डॉलर का हो सकता है. हाल ही में मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी Honasa Consumer शेयर बाजार पर लिस्ट हुई है. यह कंपनी भी इसी सेगमेंट में काम करती है. इसके अलावा WOW Skin Science और mCaffeine जैसी कंपनियां भी ब्यूटी और पर्सनल केयर के सेगमेंट में काम कर रही हैं.