Shark Tank India के ऊपर लग रहे आरोपों पर बोले अनुपम मित्तल, शेयर की ऐसी तस्वीर कि शुरू हो गई बहस!
अनुपम मित्तल ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें बहुत सारे कुत्ते भौंकते दिख रहे हैं. तस्वीर पर लिखा है Bark Tank streaming now. देखा जाए तो इस तस्वीर की तुलना वह उन लोगों से कर रहे हैं जो शार्क टैंक इंडिया के खिलाफ बोल रहे हैं.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram Post) हैंडल पर एक पोस्ट डाली है, जिसे लेकर हर ओर चर्चा शुरू हो गई है. अपने इंस्टाग्राम पर अनुपम मित्तल ने शार्क टैंक पर उठ रहे सवालों और तमाम शार्क पर लगने वाले आरोपों का जवाब दिया है. बता दें शार्क इंडिया पर आरोप लग रहे थे कि उसमें आने वाले फाउंडर्स (Founders) को फंडिंग (Funding) के पैसे अब तक नहीं मिले हैं. इस पर अनुपम मित्तल ने एक तंज भरी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपनी बात लिखी है.
क्या लिखा है अनुपम मित्तल ने?
अनुपम मित्तल ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें बहुत सारे कुत्ते भौंकते दिख रहे हैं. तस्वीर पर लिखा है Bark Tank streaming now. देखा जाए तो इस तस्वीर की तुलना वह उन लोगों से कर रहे हैं जो शार्क टैंक इंडिया के खिलाफ बोल रहे हैं. उन्होंने लिखा है- 'पहले कहा जा रहा था कि शार्क अपना पैसा इन्वेस्ट नहीं करते हैं, फिर कहा कि ये शो तो स्क्रिप्टेड है, उसके बाद कहा जाने लगा शार्क तो सिर्फ प्रॉफिटेबल स्टार्टअप में पैसे लगाते हैं और अब कहा जा रहा है कि शार्क असल में निवेश करते ही नहीं हैं. अब आगे क्या होगा?' उन्होंने आगे लिखा है- 'कुछ बोलो तो टॉमी, कुछ ना बोलो तो भी डॉगी... यही फैक्ट है.'
तमाम यूजर्स दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
अनुपम मित्तल के इस पोस्ट पर बहुत सारे यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है- 'अनुपम भाईसाहब, लोगों का काम है कहना, उन्हें कहने दो. आप तो बस मेरी शादी करवाने पर ध्यान दो.' एक दूसरे यूजर ने लिखा है- 'मैं ऐसे बहुत सारे ब्रांड्स को जानता हूं जो शार्क टैंक में आए और उन्हें फंडिंग मिली. बस कहानी खत्म.' एक अन्य शख्स ने कहा- भाई तेरी क्यों इतनी जल रही है पर, अगर तुम सही हो तो एक्सप्लेनेशन क्यों दे रहे हो?'
कौन हैं अनुपम मित्तल?
अनुपम मित्तल Shaadi.com के फाउंडर और सीईओ हैं. वह People Group, Mauj और Makaan.com के भी फाउंडर हैं. वह शार्क टैंक इंडिया के दोनों सीजन में जज रह चुके हैं, जो सोनी टीवी पर आया था. यह बिजनेस रियल्टी शो नए-नए आंत्रप्रेन्योर को उनके इनोवेटिव बिजनेस आइडिया पेश करने का मौका देता है और उसके बाद तमाम शार्क उनके बिजनेस में कुछ हिस्सेदारी के बदले निवेश करते हैं.
पिछले ही महीने फंडिंग को लेकर ट्विटर पर हुआ था घमासान
जून के महीने में ट्विटर पर एक यूजर ने कहा था कि शार्क टैंक इंडिया में जिन फाउंडर्स को फंडिंग मिली थी, वह उन्हें दिए जाने में देरी की जा रही है. ट्वीट की एक सीरीज में लिखा गया था कि शार्क टैंक इंडिया में फंडिंग की घोषणा तो हो जाती है, लेकिन उन्हें पैसे देने में देरी की जाती है. देखा जाता है कि शो ऑन एयर होने के बाद उस स्टार्टअप का बिजनेस बढ़ा है या नहीं. अगर बिजनेस बढ़ता है तो पैसे लगाए जाते हैं, वरना पैसे नहीं लगाए जाते. इसे लेकर ट्विटर पर काफी घमासान मचा था, जिसका जिक्र अनुपम मित्तल ने किया है.