उद्यम पूंजी कंपनी एंटलर इंडिया 2025 में 50 स्टार्टअप में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उद्यम पूंजी कंपनी ने 2024 में अपने पहले 7.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कोष के जरिये 30 स्टार्टअप में निवेश किया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंटलर इंडिया के भागीदार राजीव श्रीवत्स ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ एंटलर की योजना अगले साल निवेश को और बढ़ाने तथा 2025 में 50 (स्टार्टअप में) निवेश करने की है. हमारी योजना 50 कंपनियों में 2.5 करोड़ डॉलर निवेश करने की है.’’ 

श्रीवत्स ने कहा, ‘‘ ....हमने इस वर्ष 30 कंपनियों में निवेश किया है...जहां संस्थापकों को अपने विचारों को सत्यापित करने, मजबूत दल बनाने और अपना पहला ‘चेक’ जारी करने से पहले ही शुरुआती ग्राहक पाने का अवसर मिला.’’