आंध्र प्रदेश सरकार और शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्सवाला ने 1,000 करोड़ रुपये तक के निवेश से यूनिवर्सिटी ऑफ इनोवेशन (यूओआई) स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है. यूओआई राज्य में प्रथम प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में उभरने के लिए तैयार है और यह मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के राज्य के युवाओं को कृत्रिम मेधा (एआई) और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य के अनुरूप है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिजिक्सवाला के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अलख पांडे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “हम जीएसवी वेंचर्स - अमेरिका और अन्य निवेशकों द्वारा 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसका उद्देश्य एक ऐसा संस्थान बनाना है जो अकादमिक शिक्षा को उद्योग प्रासंगिकता के साथ जोड़ता है." 

विश्वविद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार और अनुसंधान को एक साथ लाने की दिशा में काम करेगा, तथा शिक्षा और रोजगार में प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि फिजिक्सवाला के साथ साझेदारी का उद्देश्य नवाचार को आगे बढ़ाना और आंध्र प्रदेश के युवाओं को उद्योग की मांगों और मानकों के अनुरूप कौशल प्रदान करना है.