अल्टम क्रेडो (Altum Credo) ने ताजा फंडिंग (Startup Funding) राउंड में जी3 पार्टनर्स (Z3Partners) और अन्य से चार करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 332 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. जी3 पार्टनर्स और निवेशक ओइकोक्रेडिट ने इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा गया कि ‘सीरीज सी’ चक्र में ताजा इक्विटी में 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर और ‘सीरीज ए’ में निवेशकों के लिए 1.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए गए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुणे मुख्यालय वाली कंपनी प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) बढ़ाने के लिए नई पूंजी जुटाने की योजना बना रही है. मार्च 2024 तक कंपनी की एयूएम 830 करोड़ रुपये थी. बयान के अनुसार, प्रमुख निवेशकों के अलावा ब्रिटेन के ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट और मौजूदा निवेशक आविष्कार कैपिटल, एमिकस कैपिटल और पीएस पाई और परिवार ने भी नवीनतम वित्त पोषण चक्र में हिस्सा लिया.

इस स्टार्टअप पहली बार घर खरीदने वालों को फाइनेंस की सुविधा देता है. यह स्टार्टअप सेमी-अरबन और ग्रामीण इलाकों में पहला घर बनाने वालों को यह सुविधा देता है. यह स्टार्टअप 4 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक का होम लोन मुहैया कराता है, जिसकी अवधि 5 साल से 20 साल तक की हो सकती है. कंपनी ने कहा कि इसका एवरेज टिकट साइज 8.5 लाख रुपये का है, जो 15 साल के लिए है.

(भाषा से इनपुट के साथ)