एग्रीटेक स्टार्टअप (Startup) फसल (Fasal) ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए निवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. फसल ने यह फंडिंग (Funding) सीरीज-ए राउंड के तहत जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व TDK Ventures और British International Investment (BII) ने किया है. साथ ही इस राउंड की फंडिंग में ITI Growth Opportunities Fund, Navam Capital और Aureolis Ventures ने भी हिस्सा लिया है. इनके अलावा कंपनी के मौजूदा निवेशकों में से 3one4 Capital, Omnivore और कुछ अन्य ने भी फंडिंग की है.

पहले भी स्टार्टअप जुटा चुका है फंडिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फंडिंग राउंड से पहले इस स्टार्टअप ने प्री-सीरीज ए राउंड में 3one4 Capital के नेतृत्व में 4 मिलियन डॉलर जुटाए थे. साल 2019 में कंपनी ने अपना पहला फंडिंग राउंड 1.6 मिलियन डॉलर का उठाया था, जिसका नेतृत्व Omnivore और Wavemarket Partners ने किया था. 

कहां होगा इस फंडिंग का इस्तेमाल?

कंपनी ने कहा है कि इस फंडिंग का इस्तेमाल भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में बिजनेस को बढ़ाने में किया जाएगा. कंपनी के सीईओ शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि कंपनी भी अपना बिजनेस 75 हजार एकड़ से 5 लाख एकड़ तक फैलाने की प्लानिंग कर रही है. 

फसल की शुरुआत साल 2018 में की गई थी. यह खेती, फसल-विशिष्ट जानकारी प्रदान करने के लिए एआई, फसल विज्ञान और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) का इस्तेमाल करता है. इनके इस्तेमाल से संसाधन अनुकूलन और उच्च कृषि उत्पादकता सुनिश्चित की जाती है.