एग्रीटेक स्टार्टअप (Agritech Startup) BharatAgri ने सीरीज ए राउंड की फंडिंग में 4.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 35 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने यह फंडिंग Arkam Ventures के नेतृत्व में जुटाई है. इस राउंड में Capria Ventures ने भई हिस्सा लिया. साथ ही India Quotient, 021 Capital और Omnivore जैसे कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया है. इस डील के तहत Arkam Ventures के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल चंद्रा BharatAgri के बोर्ड का हिस्सा बनेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह स्टार्टअप किसानों के लिए परामर्श आधारित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चलाती है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी के बिजनेस का विस्तार करने में किया जाएगा. कंपनी अपनी लास्ट माइल डिलीवरी को मजबूत बनाना चाहती है. कंपनी देश के अलग-अलग हिस्से में अपने बिजनेस को फैलाएगी.

2017 में हुई थी इसकी शुरुआत

इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2017 में Siddharth Dialani और Sai Gole ने बेंगलुरु से की थी. यह स्टार्टअप एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चलाता है और साथ ही आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एग्रोनॉमी सेवाएं किसानों को मुहैया कराता है. कंपनी का मकसद है कि वह साइंटिफिक फार्मिंग टेक्नीक्स का इस्तेमाल कर के किसानों की कमाई को बढ़ा सके.

1 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट हैं इस प्लेटफॉर्म पर

भारतएग्री के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 1 लाख से भी अधिक प्रोडक्ट लिस्टेड हैं. इनमें खाद, बीज, कीटनाशक, खेती के उपकरण समेत कई अन्य चीजें हैं. मौजूदा वक्त में कंपनी पूरे देश के 20 हजार से भी अधिक पिन कोड पर इन प्रोडक्ट्स को डिलीवर करती है.

पहले भी फंडिंग जुटा चुका है ये स्टार्टअप

इसी साल कुछ समय पहले भारतएग्री ने 1.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपये जुटाए थे. उस दौरान भी Capria Ventures ने ही फंडिंग का नेतृत्व किया था. यह एग्रीटेक स्टार्टअप AgroStar, DeHaat और BigHaat Agro जैसे स्टार्टअप्स को टक्कर दे रहा है. अपनी लेटेस्ट इन्वेस्टमेंट के बाद अब Akram Ventures के पोर्टफोलियो में कुल मिलाकर 3 एग्रीटेक स्टार्टअप हो गए हैं, जिनमें Jai Kisan और Jumbotail भी शामिल हैं. अनुमान है कि साल 2028 तक एग्रीटेक का मार्केट करीब 25 अरब डॉलर तक का हो सकता है.