बाजार में अवसर बढ़ाने के साथ ही प्रतिस्पर्धा भी बहुत अधिक है और ऐसे में अगर आप कोई छोटा कारोबार कर रहे हैं या कोई स्टार्ट-अप शुरू करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. यहां हम आपको 5 ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके छोटे कारोबार के लिए घातक साबित हो सकती हैं. जबकि थोड़ी सी सावधानी आपके कारोबारी सफर को आसान बना सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पार्टनर बनाने में जल्दबाजी न कीजिए

कभी भी पार्टनरशिप जल्दबाजी में नहीं बनाना चाहिए. सिर्फ इसलिए कि कोई आपका पक्का दोस्त है या उनसे कारोबार में पैसे लगाने का वादा किया है, उसे पार्टनर नहीं बनाना चाहिए. सबसे पहले अपने बिजनेस मॉडल के आधार पर ये चिन्हित कीजिए कि आपको किन चीजों की जरूरत है. उन जरूरतों को पूरा करने के लिए पार्टनरशिप कीजिए. ऐसा पाया गया है कि आपसे बिल्कुल अलग क्षमता रखने वाला आपका अधिक अच्छा पार्टनर साबित हो.

2. सब कुछ खुद न कीजिए 

आम तौर पर नए कारोबार सभी काम खुद करना चाहते हैं. इसके पीछे उनकी पैसे बचाने और खुद मेहनत करने की भावना होती है. लेकिन बिजनेस ऐसे नहीं होता है. कारोबार के सहज परिचालन के लिए जरूरी है कि आप काम बांटें और पूरे परिचालन को सहज बनाए रखें. ऐसा करके ही आप अच्छी सर्विस दे पाएंगे.

3. हौसला न छोड़िए

कारोबार के शुरुआती दिन आसान नहीं होते हैं. कई ऐसी बातें होंगी और कई ऐसे लोग मिलेंगे जो आपके हौसले को तोड़ने का काम करेंगे. इसमें आपके परिवार के लोग और दोस्त भी शामिल हो सकते हैं. इसलिए धैर्य बनाए रखिए, हिम्मत से काम लीजिए और अपनी गलतियों को तेजी से सुधारिए.

4. फिजूलखर्ची से बचिए

नए बिजनेस में सबसे अधिक दिक्कत कैश की कमी को लेकर आती है. ऐसा इसलिए होता है कि नए कारोबारी शुरुआत में दिलखोल कर पैसा खर्च करते हैं और फिर कैश की कमी से उनका कारोबार बंद होने की कगार पर पहुंच जाता है.

5. ग्राहकों की संतुष्टि है जरूरी

जाहिर बात है कि ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए कारोबार शुरू करते हैं, लेकिन गौर करने वाली बात ये है यदि आपके ग्राहक संतुष्ट होंगे तो ही आप बिजनेस से पैसे बना पाएंगे. इसलिए पैसे कमाने से अधिक ग्राहकों को संतुष्ट करने पर ध्यान दीजिए.