राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में गुरुवार (14 नवंबर) को 39वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय ट्रेडफेयर (39th India International Trade Fair, 2019)  की शुरुआत हो गई है. अच्‍छी बात यह है कि मंगलवार से यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. यह बुधवार (27 नवंबर) तक चलेगा. मेले में 25 हजार लोगों के रोजाना पहुंचने की उम्मीद है. इस बार हॉल नंबर सात से 12A के बीच ही मेले का आयोजन होगा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां से एंट्री नहीं

मेले में लोगों को प्रगति मैदान में गेट नम्बर 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 से एंट्री नहीं मिलेगी. विजिटर्स को सिर्फ 10 और 11 नंबर गेट से ही अंदर जाने दिया जाएगा. वहीं मीडिया को गेट नंबर 01 से प्रवेश मिलेगा. 

यह है टाइमिंग

ट्रेड फेयर 2019 में 14 से 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस विजिटर्स को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. वहीं आम लोग 19 से 27 नवंबर के बीच मेले में आ सकेंगे. मेले की टाइमिंग सुबह 9.30 बजे से शाम 05 बजे तक होगी.

 

खास थीम

39th India International Trade Fair, 2019 में इस बार थीम 'ईज ऑफ डुइंग बिजनेस' है. हॉल नंबर 7 में थीम मंडप बना है. इसमें थीम आधारित कंपनियां भाग लेंगी. फेयर में 38 राज्यों को जगह दी गई है. मेघालय इस बार फेयर में शामिल नहीं हुआ. फेयर में सांस्कृतिक कार्यक्रम कम होंगे. आपको बता दें कि इस बार ट्रेड फेयर पूरी तरह प्लास्टिक फ्री होगा और आने वाले लोग भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं कर पाएंगे.

यहां मिलेगा टिकट

टिकटों की बिक्री प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़ कर बाकी सभी मेट्रो स्टेशनों पर होगी. विजिटर्स ऑनलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं.