Yamuna Authority Housing Scheme: दिल्ली-NCR में अपने घर का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. यमुना अथॉरिटी ने आज से लोगों के लिए सेक्टर 22D 1239 नए रेडी टू मूव फ्लैट्स के लिए हाउसिंग स्कीम को लॉन्च कर दिया है. इसके लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई है. YEIDA के इस हाउसिंग स्कीम में आप सिर्फ 20 लाख रुपये में अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस हाउसिंग स्कीम के बारे में सबकुछ.

पहले आओ-पहले पाओ हाउसिंग स्कीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यमुना अथॉरिटी की तरफ से 19 सितंबर, 2024 को 1239 फ्लैटों के लिए एक हाउसिंग स्कीम सेक्टर 22D में लॉन्च की गई है. इसमें आप पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं. एप्लिकेंट 30 मार्च 2025 तक अपनी बुकिंग करा सकते हैं. ये सभी फ्लैट रेडी टू मूव हैं, जिसका मतलब है कि इसे खरीदने के साथ ही  आप इसमें शिफ्ट हो सकते हैं. 

किस कैटेगरी में कितने फ्लैट

  • Affordable 1BHK - 276 Flats (29.76sqm)
  • S+4 1BHK - 713 Flats (54.75sqm)
  • S+16 2BHK - 250 Flats (99.86sqm)

सिर्फ 20 लाख में मिलेगा अपना घर

यमुना अथॉरिटी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 20.72  लाख रुपये है, जो कि 45.09 लाख रुपये तक जाती है. यहां देखिए डीटेल्स.

यहां करना है अप्लाई