2024 की पहली छमाही में रियल एस्टेट सेक्टर में प्राइवेट इक्विटी निवेश बढ़कर 3 अरब डॉलर हुआ
रियल एस्टेट में प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टमेंट में बड़ा उछाल आया है. 2024 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 3 अरब डॉलर हो गया है. यह नाइट फ्रैंक इंडिया द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है.
भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में प्राइवेट इक्विटी (Private Equity) निवेश 2024 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 3 अरब डॉलर हो गया है, जो कि एक वर्ष पहले समान अवधि में 2.6 अरब डॉलर था. नाइट फ्रैंक इंडिया द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि जनवरी-जून की अवधि में पीई द्वारा रियल एस्टेट सेक्टर में किए गए कुल निवेश का 52 फीसदी वेयरहाउसिंग में आया है.
मुंबई में PE निवेश 1.7 अरब डॉलर
इसमें से रेजिडेंशियल में 29 फीसदी और ऑफिस में 20 फीसदी निवेश हुआ है. रेजिडेंशियल सेक्टर में पीई निवेश 2024 की पहली छमाही में 209 फीसदी बढ़कर 854 मिलियन हो गया है, जो कि एक वर्ष पहले 277 मिलियन था. मुंबई में पीई निवेश 2024 की पहली छमाही में बढ़कर 1.70 अरब डॉलर हो गया है, जो कि 2023 की पहली छमाही में 1.24 अरब डॉलर था. बेंगलुरु में करीब 20 फीसदी पीई निवेश आया है, जो कि 581 मिलियन डॉलर था.
कमर्शियल रियल एस्टेट तेजी से कर रहा ग्रोथ
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, शिशिर बैजल ने कहा कि भारत का कमर्शियल रियल एस्टेट मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह लोगों का ऑफिस स्पेस की मांग और किराए में इजाफा होना है. रिपोर्ट में बताया कि भारत का रियल एस्टेट सेक्टर आने वाले वर्षों में अच्छा प्रदर्शन करेगा.