प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टमेंट ने बीते साल की इसी अवधि के मुकाबले 60 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई. वही दूसरीऔर टोटल कैपिटल की हिस्सेदारी 87 प्रतिशत रही

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 private Equity Investment:जमीन-जायदाद के क्षेत्र में प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टमेंट ने इस साल  के पहले छह माह में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 24,680 करोड़ रुपये रहा.संपत्ति के बारे में काउंसलिंग करने वाली कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड ने सोमवार को यह जानकारी दी की इस साल पहली छमाही (जनवरी-जून) में क्युमुलेटिव फॉर्म  से 24,680 करोड़ रुपये (2.99 अरब डॉलर) का निवेश हुआ जो  की पिछले साल 2022 की पहली छमाही के निवेश के मुकाबले 51 प्रतिशत अधिक हुआ है.

  किस क्षेत्र में हुआ सबसे ज्यादा निवेश

  मुख्य रूप से ऑफिस ब्लाक और लॉजिस्टिक एंड इंडस्ट्रियल  एवं डेटा सेंटर में निवेश बढ़ने से कुल प्रवाह बढ़ा है.प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टमेंट इसी साल अप्रैल-जून तिमाही में 15,580 करोड़ रुपये रहा जो कि इससे पिछली तिमाही के मुकाबले 63 प्रतिशत और बीते साल कि इसी अवधि के मुकाबले 60 प्रतिशत अधिक है. इक्विटी इन्वेस्टमेंट की टोटल कैपिटल की हिस्सेदारी 87 प्रतिशत रही. 

Zee Business Hindi Live