गाजियाबाद में रहने का सपना अब सच हो सकता है. दिल्ली एनसीआर में घरों की बढ़ती कीमतों के बीच, प्रतीक ग्रुप ने एक खास पहल की है. उन्होंने सिद्धार्थ विहार में एक नया हाउसिंग प्रोजेक्ट 'प्रतीक ऑरेलिया' लॉन्च किया है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के परिवारों के लिए फ्लैट्स महज 5.5 से 12.5 लाख रुपये में उपलब्ध होंगे. इस प्रोजेक्ट का निवेश 125 करोड़ रुपये रखा गया है, जो कम आय वाले परिवारों के लिए अपने घर का सपना साकार करने में मदद करेगा. 

मिलेंगी कई सुविधाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतीक ग्रुप का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से वे ईडब्ल्यूएस और एलआईजी परिवारों की बढ़ती आवास संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना चाहते हैं. 'प्रतीक ऑरेलिया' सिर्फ सस्ते घरों की पेशकश नहीं करता, बल्कि इसमें रहने वालों के लिए कई सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. जैसे दोपहिया वाहन पार्किंग, हरा-भरा क्षेत्र, बुजुर्गों के लिए बैठने की जगह, बच्चों के खेलने का स्थान और मल्टीपर्पज रूम. ये सब मिलकर एक आरामदायक और सुखद जीवन का अनुभव देने के लिए बनाए गए हैं.

सुविधाजनक लोकेशन

प्रतीक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रतीक तिवारी ने कहा, "हम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह गाजियाबाद की टाउनशिप में रहने वालों को बेहतरीन कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा." इस प्रोजेक्ट की लोकेशन भी बेहतरीन है. यह दिल्ली से केवल 5 मिनट की दूरी पर है. इंडिया गेट, नेहरू प्लेस आईटी हब, और अक्षरधाम जैसे प्रमुख स्थानों तक पहुंचने के लिए आपको अधिक समय नहीं लगेगा. नज़दीकी मेट्रो स्टेशन सिर्फ 2 मिनट की दूरी पर है और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) भी पास में स्थित है.

बुकिंग का सुनहरा मौका

यदि आप इस सुनहरे मौके का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जान लीजिए कि प्रोजेक्ट की बुकिंग 3 अक्टूबर से 18 नवंबर 2024 तक खुली है. लेकिन एक शर्त है: ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए आपकी आय तीन लाख रुपये और एलआईजी के लिए छह लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 5.35 लाख रुपये है, जिसमें रजिस्ट्रेशन राशि 25,000 रुपये है, जबकि एलआईजी फ्लैट की कीमत 12.58 लाख रुपये है, और इसकी रजिस्ट्रेशन राशि 60,000 रुपये है. आप फॉर्म प्रतीक के सिद्धार्थ विहार स्थित ऑफिस या एनसीआर की एचडीएफसी बैंक की शाखाओं से प्राप्त कर सकते हैं.

इस तरह, प्रतीक ग्रुप ने कम आय वाले परिवारों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है, जिससे उनके सपनों का घर अब हकीकत बन सकता है.