देश में आम चुनाव के कारण बिल्डरों ने कम संख्या में परियोजनाएं शुरू की हैं. ऐसे में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान नौ प्रमुख शहरों में नयी आवासीय इकाइयों की आपूर्ति में 13 फीसदी की गिरावट का अनुमान है. रियल एस्टेट डेटा विश्लेषण फर्म प्रॉपइक्विटी ने यह जानकारी दी. आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल-जून में नौ प्रमुख शहरों में नए घरों की आपूर्ति घटकर 97,331 इकाई रहने का अनुमान है. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,11,657 इकाई का था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान पुणे और हैदराबाद में सबसे कम नए घर पेश किए गए. दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में नयी आपूर्ति लगभग दोगुनी हो गई है. प्रॉपइक्विटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक समीर जसूजा ने आवास इकाइयों की नयी आपूर्ति में गिरावट के लिए इस तिमाही में हुए लोकसभा चुनाव को वजह बताया. 

विश्लेषण में दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और ठाणे को शामिल किया गया. प्रॉपइक्विटी ने अप्रैल-जून 2024 के दौरान आवास बिक्री में दो फीसदी की मामूली गिरावट का अनुमान लगाया है.