घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर,2025 की पहली तिमाही में लॉन्च होंगे कई बड़े रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स
Real Estate Sector 2025: साल 2025 की पहली तिमाही में कई बड़े रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. खासकर प्रीमियम सेगमेंट में लोगों का रुझान बढ़ा है.
Real Estate Sector 2025: भारत में 2025 की पहली तिमाही कई बड़े रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. इसकी वजह लोगों को प्रीमियम सेगमेंट की ओर रुझान बढ़ना है. यह जानकारी एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च द्वारा बुधवार को एक रिपोर्ट में दी गई. रिपोर्ट में बताया गया कि बीते चार वर्षों में 'अपग्रेड' डिमांड की हिस्सेदारी सम्रग मांग में अधिक रही है. इससे डेवलपर्स को बेहतर मूल्य निर्धारण प्राप्त करने में मदद मिली है.
Real Estate Sector 2025: हाई राइज बिल्डिंग की बढ़ी मांग, डेवलपर्स के लिए बाजार में वृद्धि
रिपोर्ट में आगे कहा गया, "हमें लगता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में हाई-राइज बिल्डिंग की मांग बढ़ने के कारण डेवलपर्स के लिए बाजार में वृद्धि हुई है." HSBC ने एक नोट में बताया, "डेवलपर्स अपनी वित्त वर्ष 2025 की अपनी प्री-सेल्स गाइडेंस को प्राप्त करने के लिए पहली तिमाही में बड़े लॉन्च कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि मांग अधिक मध्य-आय स्तर पर स्थानांतरित हो जाएगी, जिसका बिक्री मूल्य और मार्जिन पर प्रभाव पड़ेगा."
Real Estate Sector 2025: अर्थव्यवस्था को मिलना शुरू होगा मध्य आय वर्ग का लाभ
HSBC के नोट में आगे बताया कि उच्च आय वर्ग की मजबूती का लाभ अर्थव्यवस्था के मध्य आय वर्ग को मिलना शुरू हो जाएगा. बीते चार वर्षों (2021-24) में रेजिडेंशियल रियल एस्टेट प्री-सेल्स वॉल्यूम और वैल्यू 18 प्रतिशत और 31 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ा है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 2025 में रेजिडेंशियल लॉन्च में वृद्धि होने की उम्मीद है, क्योंकि 2024 में यह कमजोर थी. हालांकि,उच्च आधार होने के कारण वृद्धि दर असर होगा.
Real Estate Sector 2025: अनसोल्ड इन्वेंट्री के कारण कीमतों पर दबाव, प्री सेल्स बढ़ने की संभावना
अनसोल्ड इन्वेंट्री सीमित होने के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है. इससे प्री-सेल्स बढ़ने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया कि रियल एस्टेट कंपनियों के स्टॉक ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील होते हैं। 2025 में ब्याज दरों में कटौती से इस सेक्टर को फायदा मिलेगा. HSBC ग्लोबल रिसर्च को उम्मीद है कि एप्रूवल के मुद्दे सुलझने और 2025 में बिक्री की गति बढ़ने के साथ लॉन्च की गति में तेजी आएगी.