देश के आठ बड़े शहरों में घरों की कीमत 10 प्रतिशत तक बढ़ी, जानें क्या है करेंट रेट, ऑफिस रेंट ने पकड़ी तेजी
Home prices rise: जुलाई-सितंबर तिमाही में बेंगलुरु में घरों की औसत कीमत 10 प्रतिशत बढ़कर 5,428 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई. दिल्ली-एनसीआर के बाजार में भी घरों की कीमत आठ प्रतिशत बढ़कर 4,489 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई.
Home prices rise: देश के आठ बड़े शहरों में (Home prices hike in top 8 cities) इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान घरों की औसत कीमतों में सालाना आधार पर तीन ने 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई. वहीं, संपत्तियों की डिमांड बढ़ने से ऑफिस स्पेस के किराये में 13 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई. भाषा की खबर के मुताबिक, प्रोपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक इंडिया (knight frank india) ने की रिपोर्ट- भारतीय रियल एस्टेट-ऑफिस और होम मार्केट जुलाई-सितंबर-2022’ में यह फैक्ट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में 2022 कैलेंडर ईयर की तीसरी तिमाही के दौरान घरों के औसत मूल्य के साथ ऑफिस के औसत किराये में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई.
जानें क्या है करेंट रेट
खबर के मुताबिक, प्राइमरी हाउसिंग मार्केट के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में बेंगलुरु में घरों की औसत कीमत 10 प्रतिशत बढ़कर 5,428 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,928 रुपये प्रति वर्ग फुट थी. वहीं दिल्ली-एनसीआर के बाजार में भी घरों की कीमत (Home prices rise) आठ प्रतिशत बढ़कर 4,489 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई. आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद में आवासीय संपत्तियों की औसत कीमत में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
यह क्रमश: 7,170 रुपये प्रति वर्ग फुट, 4,250 रुपये प्रति वर्ग फुट, 4,300 रुपये प्रति वर्ग फुट और 4,977 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई.कोलकाता में आवास कीमतें (Home price in Kolkata) चार प्रतिशत बढ़कर 3,350 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जबकि अहमदाबाद में औसत मूल्य तीन प्रतिशत बढ़कर 2,885 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया.
ऑफिस स्पेस की बेहतर मांग से भी किराये में बढ़ोतरी
नाइट फ्रैंक (knight frank india)की रिपोर्ट के मुताबिक,देश के बड़े आठ शहरों (Home prices hike in top 8 cities) में इस साल की तीसरी तिमाही में घरों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 73,691 यूनिट हो गई. एक साल पहले की समान तिमाही में कुल 64,010 घर बेचे गए थे. वहीं जनवरी-सितंबर के दौरान बिक्री 40 प्रतिशत बढ़कर 2,32,396 पहुंच गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अर्थव्यवस्था के खुलने और कर्मचारियों की ऑफिस में धीरे-धीरे वापसी के साथ ऑफिस स्पेस की बेहतर मांग से भी किराये में बढ़ोतरी हुई है.