Property: कीमतों में उछाल के बावजूद पहली छमाही में 15% बढ़ी घरों की बिक्री, Delhi-NCR में 26% की गिरावट
Real Estate: घरों में बिक्री में यह बढ़ोतरी ऐसे समय दर्ज की गई है जबकि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), बेंगलुरु और कोलकाता में मांग सुस्त रही है.
Real Estate: देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही जनवरी-जून के दौरान घरों की बिक्री 15% बढ़ी है. रियल एस्टेट ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. घरों में बिक्री में यह बढ़ोतरी ऐसे समय दर्ज की गई है जबकि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), बेंगलुरु और कोलकाता में मांग सुस्त रही है.
दिल्ली-एनसीआर में घटी घरों की बिक्री
आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 की पहली छमाही में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज की बिक्री बढ़कर 1,66,090 यूनिट हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,44,950 यूनिट थी. हालांकि इस साल जनवरी-जून में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में घरों की बिक्री 26% घटकर 7,040 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 9,530 इकाई थी. बेंगलुरु में बिक्री 16,020 यूनिट से 11% घटकर 14,210 यूनिट्स पर आ गई, जबकि कोलकाता में यह 6,080 यूनिट्स के मुकाबले 31% की गिरावट के साथ 4,170 यूनिट रह गई.
ये भी पढ़ें- बारिश में इन फसलों को जलजमाव से बचाएं, मुनाफा बढ़ाएं
इन शहरों में बिक्री बढ़ी
हालांकि, अहमदाबाद में घरों की बिक्री 12,790 यूनिट्स से 23% बढ़कर 15,710 यूनिट हो गई. चेन्नई में बिक्री 2% बढ़कर 6,520 यूनिट्स से 6,680 यूनिट्स पर पहुंच गई, जबकि हैदराबाद में यह 24% की बढ़ोतरी के साथ 14,460 यूनिट से 17,890 यूनिट पर पहुंच गई.
महाराष्ट्र के शीर्ष दो एसेट्स मार्केट- मुंबई और पुणे में बिक्री 26% बढ़ी है. मुंबई में घरों की मांग 49,510 यूनिट्स से बढ़कर 62,630 यूनिट हो गई. पुणे में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज की बिक्री इस अवधि में बढ़कर 37,760 यूनिट हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 30,030 यूनिट थी.
ये भी पढ़ें- बकरी की ये 3 नस्लें आपको बना देगी मालामाल, हर महीने मोटा मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें