सस्ते घर की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष में घरों के दाम 5 फीसदी तक बढ़ जाएंगे. चालू वित्त वर्ष में घरों की कीमतें 8-10 फीसदी तक बढ़ी हैं . इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने यह अनुमान लगाया है.  रेटिंग एजेंसी ने 2023-24 के लिए हाउसिंग रियल एस्टेट सेक्टर के आउटलुक को संशोधित करते हुए ‘सुधार’ से बदलकर ‘तटस्थ’ कर दिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसने एक बयान में कहा, ऊंची निर्माण लागत, बढ़ती होम लोन दरें और घरेलू व वैश्विक स्तर पर मंदी के बावजूद रेजिडेंशियल रियल एस्टेट बाजार में 2022-23 में तेजी बरकरार रही है (रियल एस्टेट के शीर्ष 8 सेक्टर्स के लिए सालाना आधार पर बिक्री में 15% की बढ़ोतरी).

ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: Vedanta ने किया 2050% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों के खाते में आएंगे इतने रुपये

मंदी और महंगाई से प्रभावित होगी मांग

इसमें कहा गया कि मंदी और महंगी संबंधी दबावों से निकट भविष्य में मांग कुछ हद तक प्रभावित हो सकती है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि बाजार दबाव को झेल लेगा. एजेंसी ने कहा कि मांग में बढ़ोतरी भी हो सकती है.

FY23 में 8-10% बढ़े घर के दाम

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा, 2022-23 में सालाना आधार पर एसेट के दामों में 8-10% की बढ़ोतरी हुई है, 2023-24 में इसमें और 5% की बढ़ोतरी हो सकती है. उसने कहा कि 2021-22 में घर बिक्री के पीछे मुख्य वजह इनके कम दाम रहे हैं. हालांकि, महंगाई बढ़ने और रेपो रेट में बढ़ोतरी से किफायती श्रेणी के घरों में मांग 2022-23 में कुछ प्रभावित हुई.

ये भी पढ़ें- किसानों को ₹15 लाख देगी सरकार, इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत, जानिए कौन उठा सकता है फायदा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(भाषा इनपुट के साथ)