साल 2022 में सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का अंतिम मौका, 28 दिसंबर को BoB करेगा मेगा ई-ऑक्शन, जानिए सबकुछ
Mega E-Auction: सरकारी बैंक BoB 28 दिसंबर, 2022 को मेगा ई-ऑक्शन (Mega E-Auction) करने जा रहा है. इसमें देश के अलग-अलग जोन में प्रॉपर्टी की नीलामी होगी. आप इस मेगा ई-ऑक्शन में भाग लेकर अपने लिए बेहतरीन प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
Mega E-Auction: नए साल 2023 की शुरुआत होने में गिने-चुने दिन बचे हैं. साल 2022 में सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने से चूक गए हैं तो आपके लिए अंतिम मौका है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की मदद से अपनी प्रॉपर्टी खरीदने के सपने को साकार कर सकते हैं. दरअसल, सरकारी बैंक BoB 28 दिसंबर, 2022 को मेगा ई-ऑक्शन (Mega E-Auction) करने जा रहा है. इसमें देश के अलग-अलग जोन में प्रॉपर्टी की नीलामी होगी. आप इस मेगा ई-ऑक्शन में भाग लेकर अपने लिए बेहतरीन प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
28 दिसंबर को होगा मेगा ई-ऑक्शन (Mega E-Auction)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट में कहा, पूरे भारत में अचल संपत्ति खरीदने के आपके सपने को बैंक ऑफ बड़ौदा साकार कर सकता है. मेगा ई-ऑक्शन 28 दिसंबर 2022 को (सरफेसी अधिनियम के तहत) होगा. इसमें मकान, दुकान, ऑफिस, जमीन/प्लॉट, ऑद्योगिक संपत्ति, फ्लैट की नीलामी होगी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, बाकी पैसे देगी सरकार, हर महीने होगी बंपर कमाई
खुशखबरी! इस सरकारी कंपनी में 6400 वैकेंसी, इन पदों पर होंगी भर्तियां
बता दें कि भारतीय बैंक नीलामी संपत्ति सूचना (IBAPI) पोर्टल बैंक द्वारा नीलाम की जानेवाली संपत्तियों के डिस्प्ले के लिए कॉमन प्लेटफॉर्म मुहैया करवाने के लिए वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) वित्त मंत्रालय की नीति के अंतर्गत भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है. इसकी शुरुआत पब्लिक सेक्टर के बैंकों से की जा रही है. खरीदार संपत्तियों के डिटेल जानने और नीलामी में भाग लेने के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें