Mega E-Auction: अगर आप मकान, दुकान और इंडस्ट्रियल प्लॉट खरीदना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा पैसे नहीं है तो इन्हें सस्ते में खरीदने का मौका सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) आपके लिए लाया है. सोमवार यानी 28 अगस्त 2023 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मेगा ई-ऑक्शन (Mega E-Auction) करने जा रहा है. आपको बता दें कि बैंक जिन प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है, वे उन लोगों की Central Bank of India को गिरवीं रखी गई संपत्तियां हैं, जो बैंक का लोन चुकाने में नाकाम रहे हैं और अब बैंक उनसे बकाया वसूलने के लिए इन प्रॉपर्टीज की नीलामी करने जा रहा है.

कब होगी नीलामी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस मेगा ई ऑक्शन की जानकारी दी है. बैंक ने लिखा- 'Mega E-Auction' सोमवार 28 अगस्त 2023 को 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इसमें रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल संपत्ति की ई-नीलामी की जाएगी. ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए नोटिस में दी गई संपत्ति के लिए ईएमडी यानी अर्नेस्ट मनी जमा करनी पड़ती है. इसके अलावा संबंधित ब्रांच में KYC डॉक्यूमेंट्स दिखाना होता है. 

ये भी पढ़ें- Bank of Baroda ने लाखों ग्राहकों को किया अलर्ट! ₹50 हजार का चक्कर पड़ेगा भारी, अकाउंट हो जाएगा खाली

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस नीलामी की प्रक्रिया को ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://ibapi.in पोर्टल पर जाना होगा. यहां ई-ऑक्शन के जरिए प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. मेगा ई-ऑक्शन में 876 रेजिडेंशियल, 288 कमर्शियल, 97 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज की नीलामी होगी.

इस फूल की खेती बदल देगी आपकी किस्मत, होगा लाखों का मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें