विदेशी निवेशकों ने Q1 में रियल एस्टेट में 3.1 अरब डॉलर का निवेश किया
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून तिमाही में विदेशी निवेशकों ने भारतीय रियल एस्टेट बाजार में 3.1 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश किया है.
विदेशी निवेशकों ने इस साल जनवरी-जून के दौरान भारतीय रियल एस्टेट में 3.1 अरब डॉलर का निवेश किया, जो कुल संस्थागत निवेश का 65 फीसदी है. रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल इंडिया ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि इस क्षेत्र में कुल संस्थागत निवेश जनवरी-जून 2024 में 62 फीसदी बढ़कर 4.76 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 2.93 अरब डॉलर था.
संस्थागत निवेश 6 फीसदी घटा है
इसके ठीक विपरीत, एक अन्य संपत्ति सलाहकार कोलियर्स इंडिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि 2024 की पहली छमाही के दौरान रियल एस्टेट क्षेत्र में कुल संस्थागत निवेश छह फीसदी घटा है और यह 3.52 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. कोलियर्स के मुताबिक एक साल पहले की समान अवधि में यह निवेश 3.76 अरब अमेरिकी डॉलर था.
4.8 अरब डॉलर पर पहुंचा निवेश
जेएलएल इंडिया ने बताया कि इस साल जनवरी-जून में रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश बढ़कर 4.8 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. जेएलएल इंडिया ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं और चुनावी मौसम के बीच भारत में निवेशकों का अटूट भरोसा बना हुआ है, जो देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि को दर्शाता है. रिपोर्ट के मुताबिक कुल निवेश में गोदाम क्षेत्र ने 34 फीसदी निवेश हिस्सेदारी के साथ अगुवाई की.
आवासीय क्षेत्र में 33 फीसदी का निवेश
इसके बाद आवासीय क्षेत्र ने 33 फीसदी और कार्यालय क्षेत्र ने 27 फीसदी निवेश हासिल किया. वर्ष 2024 की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सौदों की संख्या लगभग दोगुनी रही. इस दौरान सौदों का औसत आकार 11.3 करोड़ डॉलर रहा.