पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति (Former American President) डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की कंपनी भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर (Indian real Estate Sector) में बड़ा इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार कर रही है. उनकी रियल एस्टेट कंपनी द ट्रम्प आर्गेनाईजेशन (The Trump Organisation) अगले साल भारत में 3 से 5 महंगे रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट (Residential Project) शुरू करेगी. ये आवासीय संपत्तियां बेंगलुरु (bengaluru), हैदराबाद (Hyderabad), चंडीगढ़ (Chandigarh) और लुधिआना (Ludhiana) में पेश की जाएगी.

ट्रिबेका डेवेलपर्स के साथ है एग्रीमेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई (PTI) की खबर के मुताबिक, द ट्रम्प आर्गेनाईजेशन के पास बीते 10 सालों से दिल्ली बेस्ड ट्रिबेका डेवेलपर्स (Tribeca Developers) के साथ लाइसेंसिंग एग्रीमेंट (Licensing Agreement) है. ट्रिबेका डेवेलपर्स के फाउंडर कल्पेश मेहता (Founder- Kalpesh Mehta) ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रस्तावित तीन से पांच ट्रम्प ब्रांडेड प्रोजेक्ट्स (Trump Based Projects) में ट्रिबेका करीब 2,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस कार्यक्रम में The Trump Organisation के वाईस प्रेजिडेंट (Vice President) डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर (Donald Trump Junior) भी मौजूद थे. 

क्या है निवेश का प्लान?

कल्पेश मेहता ने प्लान के बारे में बात करते हुए बताया कि ट्रिबेका डेवेलपर्स अगले 12 महीने में लगभग 5,000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है. इसके तहत 7 से 8 प्रोजेक्ट्स पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस निवेश का आधा हिस्सा यानी 2,500 करोड़ रुपए ट्रम्प ब्रांडेड परियोजनाएं में जाएंगे.

लगातार चर्चा जारी

ट्रिबेका ग्रुप के सीईओ हर्षवर्धन प्रसाद (CEO- Harshavardhan Prasad) ने बताया कि वे ट्रम्प प्रोजेक्ट्स के लिए चंडीगढ़ और लुधियाना के डेवेलपर्स के साथ भी चर्चा कर रहे हैं. आपको बता दे कि भारत में पहले से ही ट्रम्प ब्रांडेड चार संपत्तियां हैं, जो भारत को अमेरिका के बाहर ट्रम्प आर्गेनाईजेशन के लिए सबसे बड़ा बाजार बनती हैं. इन चारों प्रॉपर्टीज को पुणे के पंचशील बिल्डरों के सहयोग से विकसित की गई हैं. 

क्या कहा ट्रम्प जूनियर ने?

इस कार्यक्रम में ट्रम्प जूनियर ने कहा कि हम कल्पेश मेहता के साथ अपने एक दशक लम्बे साथ से बहुत संतुष्ट हैं और इसका विस्तार करके बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि इन दस सालों में हमने ट्रिबेका को विकसित होते देखा है. मार्केट में ट्रिबेका अब लक्ज़री डेवेलपर्स को टक्कर देता है. इतने कम समय में ट्रिबेका ने हमारे ब्रांड को अमेरिका से बाहर काफी प्रचलित कर दिया है और इसके लिए बड़ा बाजार बना दिया है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें