2022 में रियल एस्टेट में आया 7.8 बिलियन डॉलर का निवेश, Delhi-NCR और मुंबई में कुल निवेश का 56% हिस्सा
Real Estate investments: यह आंकड़े प्रॉपर्टी कंसल्टेंट CBRE ने जारी किए हैं. ताजा आंकड़ों में कहा गया है कि तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसम्बर में 2.3 बिलियन डॉलर का निवेश हुआ.
Real Estate investments: कोरोना महामारी के बाद देश में रीयल एस्टेट (Real Estate) सेक्टर से अच्छी खबर है. साल 2022 में भारत में कुल 7.8 बिलियन डॉलर का निवेश आया. साल 2022 में हुआ यह निवेश अब तक ऑल टाइम हाई है. सालाना आधार पर देखें तो इसमें 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह आंकड़े प्रॉपर्टी कंसल्टेंट CBRE ने जारी किए हैं. ताजा आंकड़ों में कहा गया है कि तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसम्बर में 2.3 बिलियन डॉलर का निवेश हुआ. तिमाही आधार पर रियल एस्टेट निवेश (Real Estate investments) में 64 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
किस शहर में कितनी हिस्सेदारी
खबर के मुताबिक, साल 2022 में आया यह निवेश दिल्ली-एनसीआर ( Delhi-NCR) और मुंबई में 2022 में हुए कुल निवेश का 56 प्रतिशत है. इसी आधार पर बेंगलुरु में 11 प्रतिशत और चेन्नई में 9.5 प्रतिशत विदेशी निवेश आया. इसी आधार पर अन्य शहरों में हैदराबाद में 3.9 प्रतिशत और पुणे में 3.5 प्रतिशत विदेशी निवेश आया. ताजा आंकड़ों में कहा गया है कि लैंड डेवलपमेंट में 57 प्रतिशत निवेश हुआ. ऑफिस सेक्टर में कुल निवेश का 35 प्रतिशत हिस्सा है.
इक्विटी फ्लो साल 2023 में स्थिर रहने की उम्मीद
सीबीआरई के चेयरमैन और सीईओ (भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीका) अंशुमन मैगज़ीन ने कहा कि रिकॉर्ड निवेश (Real Estate investments in India)फ्लो, भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए अब तक का सबसे ज्यादा लचीलापन और ग्रोथ क्षमता को दर्शाता है. दुनियाभर में मौजूदा विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इस क्षेत्र में इक्विटी फ्लो साल 2023 में स्थिर रहने की उम्मीद है.
विदेशी निवेशकों का हिस्सा
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट CBRE के ताजा आंकड़ों में कहा गया है कि कुल रीयल एस्टेट निवेश (Real estate investments in India 2022) में विदेशी निवेशकों का हिस्सा 57 प्रतिशत है. साल 2023 में भारत के पहले खुदरा आरईआईटी की लिस्ट देखने को मिल सकती है, जो निवेशकों के लिए निवेश के रास्ते को और बढ़ाएगा. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट ने कहा है कि अमेरिका और यूरोप में छंटनी की आशंका को लेकर रीयल एस्टेट निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने की संभावना है. इस सेक्टर में कैपिटल फ्लो स्थिर रहने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें