हाउसिंग सेक्टर में मुकदमेबाजी होगी कम, सरकार आयोजित करेगी शिकायत निपटान पर सम्मेलन
Real Estate: केंद्र मंगलवार को रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) से संबंधित शिकायत निवारण पर गोलमेज सम्मेलन आयोजित करेगा. मुंबई में आयोजित होने वाले सम्मेलन में हाउसिंग सेक्टर में मुकदमेबाजी को कम करने के लिए जरूरी सिस्टमेटिक पॉलिसी हस्तक्षेप जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
Real Estate: केंद्र मंगलवार को रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) से संबंधित शिकायत निवारण पर गोलमेज सम्मेलन आयोजित करेगा. मुंबई में आयोजित होने वाले सम्मेलन में हाउसिंग सेक्टर में मुकदमेबाजी को कम करने के लिए जरूरी सिस्टमेटिक पॉलिसी हस्तक्षेप जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इस संबंध में, उपभोक्ता आयोगों में दायर मामलों का विश्लेषण किया जाएगा और प्रमुख कारकों के परिणामस्वरूप उपभोक्ता मामलों की पहचान की जाएगी और विचार-विमर्श के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.
इसके अलावा, विशेष रूप से आवास क्षेत्र से संबंधित मामलों से निपटने के लिए रेरा (RERA) जैसे अलग प्राधिकरण होने के बावजूद उपभोक्ता आयोगों के समक्ष अधिक संख्या में मामले क्यों दायर किए जाते हैं, इस पर भी चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- खेती में लगातार दो साल हुआ भारी घाटा तो शुरू किया मछली पालन, अब हर साल ₹8.40 लाख से ज्यादा कमा रहा किसान
कंज्यूमर कमीशन में 53622 मामले लंबित
इस बीच, यह कैसे सुनिश्चित किया जाए कि आवास क्षेत्र के मामलों को प्रभावी और त्वरित तरीके से निपटाया जाए, इस पर भी विचार-विमर्श होगा. विशेष रूप से, रियल एस्टेट मामलों में उपभोक्ता आयोगों में कुल मामलों का लगभग 10% शामिल है. अब तक, उपभोक्ताओं द्वारा अलग-अलग उपभोक्ता आयोगों में 2,30,517 मामले दायर किए गए हैं, अब तक 1,76,895 मामलों का निपटारा किया जा चुका है और 53,622 मामले लंबित हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में खरीफ फसलों के बीज की होगी होम डिलीवरी, आवदेन करने की अंतिम तारीख 30 मई, पढ़ें पूरी जानकारी
रेरा (RERA) और एनसीएलटी जैसे अलग-अलग न्यायाधिकरणों के बावजूद आवास क्षेत्र से संबंधित मामलों से निपटने के लिए अलग-अलग उपभोक्ता आयोगों में लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही है. यह पहली बार है कि उपभोक्ता मामलों का विभाग रियल एस्टेट क्षेत्र में उपभोक्ता शिकायतों के निवारण के लिए इतने बड़े पैमाने पर सम्मेलन आयोजित कर रहा है. सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह करेंगे.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! धान की खेती का आ गया नया तरीका, प्रति एकड़ ₹4000 का सपोर्ट देगी सरकार, बुवाई से पहले जान लें पूरी डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें