महाराष्ट्र हाउसिंग रेगुलेटर की बड़ी कार्रवाई, महारेरा ने सस्पेंड किए 212 हाउसिंग प्रोजेक्ट
महारेरा ने कंस्ट्रक्शन स्टेटस और क्वार्टरली रिपोर्ट नहीं सबमिट करने पर कार्रवाई की है. इसके साथ ही 212 हाउसिंग प्रोजक्ट सस्पेंड कर दिए हैं.
महाराष्ट्र हाउसिंग रेगुलेटर की बड़ी कार्रवाई, महारेरा ने सस्पेंड किए 212 हाउसिंग प्रोजेक्ट
महाराष्ट्र हाउसिंग रेगुलेटर की बड़ी कार्रवाई, महारेरा ने सस्पेंड किए 212 हाउसिंग प्रोजेक्ट
महाराष्ट्र हाउसिंग रेगुलेटर की बड़ी कार्रवाई सामने आयी है. महारेरा ने चिंता जताते हुए, घर खरीदारों को आगाह करते हुए बताया कि डेवलपर्स अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है की डेवलपर्स रेगुलेशन और कंप्लायंस को नजरंदाज कर रहे हैं.
महारेरा ने सस्पेंड किए 212 हाउसिंग प्रोजेक्ट
महारेरा ने कंस्ट्रक्शन स्टेटस और क्वार्टरली रिपोर्ट नहीं सबमिट करने पर कार्रवाई की है. जनवरी से अप्रैल 2023 के बीच कई प्रोजेक्ट लॉन्च किए गए थे, जिन पर कार्यवाही की गई है. महारेरा ने 212 हाउसिंग प्रोजक्ट सस्पेंड कर दिए हैं.
जानें क्या है पूरा मामला?
महारेरा के पास जनवरी से अप्रैल २०२३ तक करीब 2369 प्रोजेक्ट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन रेरा के पास किया है. जिसमे से करीब 886 ने अपना QPR जमा नही किया, जिसके चल महारेरा ने रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट 2016 के तहत इन प्रोजेक्ट पर नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें सुधार कर जवाब देने के लिए करीब 30 दिन का समय दिया गया था, इसके साथ ही सेक्शन 7 के तहत इन परियोजनाओं को सस्पेंड कर, प्रोजेक्ट के बैंक अकाउंट फ्रीज करने ट्रांजेक्शन रोकने का भी प्रावधान शामिल है.इसके साथ कई बार रिमाइंडर भी भेजा गया, जिसके बाद 672 प्रोजेक्ट पर दंड लगाया गया जिसमें से करीब 244 प्रोजेक्ट अपने QPR (Quarterly Progress Report) अपडेट करने में सक्षम नहीं रहे.
नोटिस और लेटर का नहीं दिया गया जवाब
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुल डिफॉल्टर्स की बात करें तो जनवरी2023 के 60, फरवरी के 58, मार्च के 40 और अप्रैल के 56 ऐसे रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट्स जिन्होंने आज तक कभी भी रेगुलेटर द्वारा भेजें गए नोटिस और लेटर का जवाब तक नही दिया. इन्ही संदेहजनक चीजों को नोटिस करने के बाद हाउसिंग रेगुलेटर ने ग्राहक सुरक्षा और संरक्षण हेतु प्रोजेक्ट्स के नाम अपने वेबसाइट पर पब्लिक कर दिए.
कहां के प्रोजेक्ट्स है शामिल
मुंबई (MMR) और कोंकण के 76 प्रोजेक्ट
पालघर 23
ठाणे 19
रायगढ़ 17
मुंबई सिटी 7
मुंबई सबर्ब 4
रत्नागिरी 5
सिंधदूर्ग 1
पुणे डिवीजन के 64 प्रोजेक्ट
पुणे 47
सांगली 6
सतारा 5
कोल्हापुर 4
सोलापुर 2
नॉर्थ महाराष्ट्र के 31 प्रोजेक्ट
नाशिक 23
अहमदनगर 5
जलगांव 3
विधर्भ के 21 प्रोजेक्ट
नागपुर 8
अमरावती 4
चंद्रपुर वर्धा के 3-3 प्रोजेक्ट
भंडारा अकोला बुलढाना के 1- 1–1 प्रोजेक्ट
मराठवाड़ा के 20 प्रोजेक्ट
संभाजीमगर 13
बीड 3
नांदेड़ 2
लातूर और जलना के 1–1 प्रोजेक्ट
01:57 PM IST